उदयपुर में गांधी जीवन दर्शन समिति की संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

उदयपुर /27 सितंबर/ महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति उदयपुर के तत्वावधान में आरएनटी सभागार में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ गांधीवादी नेता अशोक गहलोत ने समिति के जिला, उपखंड एवं ब्लॉक स्तर के संयोजकों एवं सह-संयोजकों से सीधा संवाद कर गांधी विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा एवं जिला संयोजकों ने गहलोत का स्वागत गांधी टोपी, तिरंगी सूत की माला, तिरंगा उपरणा ओढ़ाकर किया और उन्हें चरखा भेंट किया।

अपने संबोधन में अशोक गहलोत ने कहा कि आज के समय में महात्मा गांधी के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि “गांधी जी ने हमें सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का जो मार्ग दिखाया, वही आज की समस्याओं का समाधान है। समाज में बढ़ती हिंसा, असहिष्णुता और कट्टरता को खत्म करने का एकमात्र रास्ता गांधी दर्शन है।”

गहलोत ने अपील की कि संयोजक और सह-संयोजक अपने क्षेत्र में जाकर युवाओं, महिलाओं, किसानों और छात्रों को जोड़ें और उन्हें बताएं कि गांधी जी का मार्ग अपनाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।

गहलोत ने कहा कि “महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की कार्यशालाएँ केवल विचार-विमर्श तक सीमित नहीं रहेंगी। इनसे निकलने वाले विचारों को धरातल पर उतारना है। आज देश और प्रदेश को सद्भाव, सहयोग और सहकार की ज़रूरत है। जब समाज में भाईचारा मजबूत होगा तभी विकास संभव होगा।”

गहलोत ने यह भी कहा कि गांधी जी की जीवनी और उनका जीवन संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहेगा। उन्होंने कहा – “गांधी जी ने जिस तरह सत्य और अहिंसा के बल पर आज़ादी दिलाई, उसी तरह आज हमें सामाजिक बुराइयों, गरीबी, बेरोजगारी और भेदभाव से आज़ादी दिलानी है। यह जिम्मेदारी हम सबकी है।”

इस अवसर पर जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि गहलोत जी के नेतृत्व में पहली बार शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसने संभाग से लेकर वार्ड स्तर तक राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया और आपसी सद्भाव का वातावरण निर्मित किया। शर्मा ने कहा कि यह केवल योजनाएँ नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता की जीती-जागती मिसाल हैं।

गहलोत ने शहीदों के परिवारजन जिसमें अभिनवनागोरी के माता पिता धर्म चंद नागौरी, सुशीला नागोरी, शहीद मेजर मुस्तफा के पिता जकियुद्दीन एवं भरता पाकिस्तान युद्ध 1971 में भाग लेने वाले सैनिक दुर्गा शंकर पालीवाल को सॉल ओढ़ाकार एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।

प्रोफेसर सतीश राय, राष्ट्रीय समन्वयक एवं एवं जिला संयोजको ने भी बैठक को संबोधित किया।

धन्यवाद ज्ञापन सांसद प्रत्याशी एवं पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रत्यूष के प्रधान संपादक विष्णु शर्मा हितेषी ने किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह झाड़ावत, राम लाल मीणा, जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, नारायण सिंह भाटी, दिलीप नेभनानी, रमेश चंद्र पंड्या, प्रवीण कुमार जैन, प्रदीप शर्मा प्रतापगढ़, सह संयोजक सुधीर जोशी, महेश धूत, उमेश रावल, बहादुर सिंह चारण, मोहित भावसार, राजेश चौधरी सहित, शहीदों के परिवारजन एवं स्वतंत्रता सेनानी परिवारजन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!