बाल विवाह रोकने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 30 जून तक चलेगा अभियान

एडीजे ने खेरवाडा में रूकवाया साढे़ सत्रह वर्षीय नाबालिग का बाल विवाह
उदयपुर 17 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय सदस्य सचिव जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रािधकरण उदयपुर के निर्देशों के क्रम में बाल विवाह रोको अभियान के तहत उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि बाल विवाह रूकवाने हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तर, पंचायत समिति स्तर, ग्राम स्तर पर पर टॉस्क फोर्स का गठन भी किया गया है। गठित टॉस्क फोर्स उदयपुर मुख्यालय एवं प्रत्येक ग्राम स्तर पर होने वाले बाल विवाह को रूकवाने के लिए निरंतर निगरानी कर रही है। टॉस्क फोर्स की निगरानी हेतु भी जिला स्तरीय निगरानी टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है।
इसी क्रम में एडीजे शर्मा ने तहसील खेरवाड़ा में साढे सत्रह वर्षीय नाबालिग बालक का बाल विवाह रूकवाया है। शर्मा ने बताया कि 17 अप्रेल को सूचना मिली कि तहसील खेरवाड़ा के गांव में बाल विवाह की तैयारियां चल रही है, सूचना प्रदान करने वाले व्यक्ति ने यह भी बताया कि रात्रि में औरते रोज विवाह के गीत गा रही है एवं है एवं तीन दिन में बारात नजदीकी गांव में जाने वाली है। इस संबंध में ओसीआर पुलिस कंट्रोल रूम 0294-2415133 पर सूचना मिलते ही पुलिस थाना खेरवाडा को सूचित किया गया। सूचना पर थानाधिकारी शब्बीर खान व टीम द्वारा जांच करने पर पाया कि जिस लडके के विवाह की तैयारियां चल रही है उसकी उम्र 17 वर्ष 8 माह है। थानाधिकारी ने माता-पिता को लिखित में पाबंद करवाते हुए बाल विवाह रूकवाने की नियमानुसार कार्यवाही की।
शर्मा ने यह भी बताया कि जो भी व्यक्ति, व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से बाल विवाह कराएगा या किसी भी रूप में शामिल होगा जैसे बाराती, घराती, रिश्तेदार, पंडित, हलवाई, टेन्ट, लाईट, बैण्डबाजे, फोटोग्राफर सभी पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है। शादी का कार्ड छापने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं फर्म का यह दायित्व है कि वर एवं वधू की जन्म दिनांक शादी के कार्ड में आवश्यक रूप से अंकित करें।
बाल विवाह रूकवाने की आमजन से अपील
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि हम सभी मिलकर अभियान चलाएं और बाल विवाह पर रोक लगाए। बच्चों को मुस्कान, शिक्षा, सुरक्षा व प्यार चाहिए। हर माता पिता संकल्प ले एवं एक दूसरे को संकल्प दिलाएं कि 18 वर्ष से कम आयु की लडकी एवं 21 वर्ष से कम आयु के लडके का विवाह नहीं होनें देगें जिससे बच्चों की सुरक्षा व सुखयम जीवन का मार्ग प्रशस्त हो सके।
कंट्रोल रूम पर करे सूचना
बाल विवाह रूकवाने के लिये 0294-2414620 एवं 0294-2415133 एवं मोबाईल न.9784399288 पर 24 घंटे में किसी भी समय फोन किया जा सकता है । बाल विवाह की सूचना देने वाले व्यक्ति का विवरण गोपनीय रखा जाता है ।

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को
उदयपुर 17 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर स्थित न्यायालयों पर बेंचांे का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण के तहत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित (अशमनीय के अलावा प्रकरण), भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण, राजस्व विवाद, पैमाइश एवं डिवीजन ऑफ होल्डिंग सहित, सिविल विवाद, सर्विस मैटर्स, उपभोक्ता विवाद, अन्य राजीनामा योग्य विवाद का निस्तारण किया जाएगा।
वहीं न्यायालय में लंबित प्रकरणों में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली, एमएसीटी के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद एवं कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स (पदोन्नति एवं वरिष्ठता विवाद के मामलों के अलावा), सभी प्रकार के राजस्व मामले, पैमाइश एवं डिविजन ऑफ हौल्डिंग सहित, वाणिज्यिक विवाद, बैंक के विवाद, गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के विवाद, सहकारिता संबधी विवाद, स्थानीय निकाय के विवाद, रियल स्टेट संबंधी विवाद, रेलवे क्लेम्स संबधी विवाद, आयकर संबधी विवाद, अन्य कर संबधी विवाद, उपभोक्ता एवं विक्रेता/सेवा प्रदाता के मध्य के विवाद, सिविल मामले आदि प्रकरण निस्तारित किये जाएंगे।
एडीजे शर्मा ने यह भी बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचारधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है कि प्रकरण को नियमानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाया जाकर निस्तारित करवाया जाए।

विश्व विरासत दिवस आज
राजकीय संग्रहालय आहड़ में निःशुल्क रहेगा प्रवेश

उदयपुर 17 अप्रैल। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर मंगलवार 18 अप्रेल को एतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने के लिए राजकीय संग्रहालय आहड़ उदयपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों, आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
वृत अधीक्षक सोहनलाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राजकीय संग्रहालय आहड़ में 18 व 19 अप्रेल को 2 दिवसीय पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग उदयपुर द्वारा मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं स्मारकों की मेवाड़-विरासत विषयक चित्र प्रर्दशनी का आयोजन होगा। साथ ही संग्रहालय भ्रमण हेतु आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाएगा।

स्वीप गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार करने के नोडल विभागों को सौंपे दायित्व
उदयपुर 17 अप्रैल। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत उदयपुर जिले में मतदान केंद्र पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की जानी है।
इस संबंध में स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी व जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने स्वीप योजना हेतु प्लान तैयार करने के लिए विभिन्न नोडल विभागों को दायित्व सौंपे हैं। इसके तहत सोशल मीडिया प्लान के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, सुगम मतदान एसेशेबल इलेक्शन प्लान के लिए उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, केंपस एम्बेसडर ईलसी के लिए कॉलेज शिक्षा सहायक निदेशक व मुख्य जिला शिक्षा विभाग, सी-विजिल अवेयरनेस प्लान के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, एएमएफ के लिए उप जिला निर्वाचन कार्यालय, ईएलसी व बेग के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मीडिया प्लान के लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय तथा ईवीएम व वीवीपट अवेयरनेस प्लान के लिए ईवीएम प्रभारी को कार्य योजना तैयार 24 अप्रैल तक स्वीप प्रकोष्ठ को हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में भिजवाने को कहा है।

आयुर्वेद पंचकर्म शिविर 24 अप्रेल से
 उदयपुर 17 अप्रेल। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 24 अप्रेल से 20वें पांच दिवसीय विशाल आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सा पद्धति को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस शिविर में सायटिका, स्पोंडिलायटिस, गठिया, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, बालों का झड़ना, अवस्कुलर नेक्रोसिस, फ्रोजन शोल्डर, लकवा, मोटापा जैसी बीमारियों का इलाज आयुर्वेद  पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा। इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन औषधालय समय में 23 अप्रेल तक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन आमंत्रित
उदयपुर 17 अप्रेल। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन करने के लिए प्रथम चरण की निर्धारित अंतिम तिथि 20 अप्रेल रखी गई है। इच्छुक आवेदक एसएसओ पोर्टल से एसजेएमएस एसएमएस एप पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!