दीपावली पर्व को लेकर जिला कलक्टर ने की विभिन्न विभागों के साथ बैठक

शहर में साफ-सफाई, चौराहों पर रोशनी, पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश

उदयपुर, 30 सितम्बर। रोशनी के पर्व दीपावली पर शहर में आमजन और पर्यटकों की सुविधाएं सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने महत्वपूर्ण विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर निगम, यूडीए और पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। शहर में दोनों निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्र में पीडब्लूडी के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने अधीन क्षेत्रों में मरम्मत योग्य सड़कों की सूची शीघ्र उपलब्ध करवाएंगे। कलक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में प्रतिवर्ष की भांति रोशनी, सफाई, रंगरोगन, यातायात आदि की व्यवस्थाए सुचारू रखी जाएं ताकि नागरिक त्यौहारों को उत्साहपूर्वक मना सकें। सीजन में आने वाले पर्यटक यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं। अशुद्ध मावा एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताते हुए कलक्टर ने फूड इस्पेक्टर को रेंडम सेम्पलिंग के निर्देश दिए। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, एडीएम सिटी जितेन्द्र ओझा, गिर्वा एसडीएम अवुला साईंकृष्णा, यातायात पुलिस उपायुक्त अशोक आंजना, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा,
सफाई एवं अतिक्रमण पर रहे विशेष नजर
कलक्टर ने निगम के अधिकारियों को अतिक्रमियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में व्यापारी अपने उत्पादों को दुकानों से बाहर सजाएंगे लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाए कि इससे यातायात बाधित ना हो। मुख्य मार्गों पर इस तरह के अस्थाई अतिक्रमियों को त्वरित गति से हटाने की पूरी व्यवस्था की जाए। साथ ही पूरे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रखने हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कार्यबल लगाने के निर्देश भी उन्होने दिए। निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने अवगत कराया कि शहर में 12 चयनित स्थानों पर 50 कर्मचारी तैनात रहेंगे जो सफाई व्यवस्था सम्भालेंगे। इसके अलावा रात्रिकालीन सफाईकर्मियों की टीम को भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि कचरे को त्वरित हटाने की व्यवस्था करें। जिला कलक्टर ने आयड़ नदी में पानी के बहाव से आए कचरे को साफ करने के अलावा जरूरत के हिसाब से मरम्मत भी करने को कहा।
रोशनी व टेंट प्रतियोगिता
प्रतिवर्ष की भांति शहर के विभिन्न चौराहों व पोल पर रंग रोगन, झगमग रोशनी करने एवं विभिन्न पार्कों की मरम्मत करने के निर्देश बैठक में दिए गए। जिला कलक्टर ने टेंटव्यवसाइयों की रोशनी व पंडाल प्रतियोगिता करवाने तथा इस वर्ष प्रतियोगिता के विजेताओं की पारितोषिक राशि बढ़ाने पर भी चर्चा की।
यातायात व्यवस्था पर करें फोकस
बैठक में कलक्टर ने कहा कि त्यौहार पर बाजारों में रहने वाली रौनक एवं दशहरा-दीपावली मेलार्थियों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था पर फोकस किया जाए। यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना ने त्यौहारी सीजन में शहर में की जाने वाली व्यवस्था के बारे में वैकल्पिक मार्गों एवं पार्किंग आदि की जानकारी दी। कलक्टर ने शहर में बाहर से आने वाली व यहां से अन्य शहरों के लिए चलने वाली ट्रावेल्स को सीजन के दौरान रेती स्टेंड व रोडवेज स्टेंड के पीछे से रवाना करते हुए शहरी यातायात पर दबाव घटाने के निर्देश दिए।
पर्यटकों को ना हो असुविधाएं
दीपावली से लाभ पंचमी तक झीलों की नगरी गुजराती पर्यटकों से गुलजार रहती हैं। ऐसे में उनकी सुविधाओं को विशेष रूप से सजग रहने की आवश्यकता जताते हुए जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए कि पर्यटकों के साथ किसी भी दुर्व्यवहार अथवा असुविधा की जानकारी मिलने पर तुरंत संबंधित एजेंसी को सूचित करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!