उदयपुर, 1 अक्टूबर। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास में स्टेशनरी का वितरण किया गया। केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि मंगलवार प्रातः केन्द्र की सचिव सुमन भंडारी, सपना मेहता, बिंदु कोठारी आदि वीराएँ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन विलास पहुंची , अंजना जी , विधि जी , चारू जी एवं शिमला जी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । प्रधानाचार्य विनोद नागौरी के नेतृत्व में कक्षा 1 से 8 तक 60 विद्यार्थियों के लिए रजिस्टर, कॉपियां, पैन, पेंसिल सहित सम्पूर्ण स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर सभी बच्चों को केन्द्र की ओर से फलाहार की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम का संचालन रमेश जी ने किया।
जज्बा वीरा द्वारा स्कूल में स्टेशनरी का वितरण
