उदयपुर। कोर्ट चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पचास फीट के पोल पर नीले रंग का झंडा लगाने से रोके जाने पर अनुसूचित जाति—जनजाति वर्ग उद्वेलित हो उठा। उन्होंने जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर जिला कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव बाबूलाल घावरी ने बताया कि अनुसूचित जाति—जनजाति संगठन से जुड़़े पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने कोर्ट चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के यहां लगे पचास फीट के पोल पर बड़ा नीला झंड़ा लगाने की अनुमति पुलिस प्रशासन ने मांगी थी। उन्होंने बताया कि इस झंडे पर राष्ट्रीय चिन्ह चक्र के अलावा बाबा साहेब का फोटो तथा जय भीम—जय संविधान लिखा हुआ था,इसके बावजूद भारी पुलिस बल लगाकर झंडा लगाने से रोक दिया गया। पुलिस के इस रवैये से अनुसूचित जाति—जनजाति के लोग उद्वेलित हो उठे तथा वह पास ही जिला कलक्ट्रेट पहुंचे तथा वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसके लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदार बताया तथा उन्होंने पुलिस अधीक्षक का तबादला किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भाजपा तथा संघ के दबाव में हैं तथा जातिगत मानसिकता से ग्रस्त हैं।
कोर्ट चौराहे पर नीला झंडा लगाने से रोकने पर उद्वेलित, कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
