(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल केंद्र खेरवाड़ा की बैठक का आयोजन अध्यक्ष मुकेश कलाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि बद्री नारायण कलाल समाजसेवी एवं व्यवसायी रहे। सचिव जितेंद्र जैन ने बताया कि जुलाई माह में जयपुर में आयोजित होने वाले संस्था के स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्र के अधिक से अधिक पदाधिकारी एवं सदस्यों के भाग लेने पर निर्णय हुआ साथ ही जून माह के अंतिम सप्ताह में केंद्र की ओर से एक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जुलाई माह में संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 10 दिवसीय समाज सेवा के कार्यों को संपादित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में केंद्र के संरक्षक दिनेश जैन, उपाध्यक्ष पुष्कर जैन,संयुक्त सचिव दिलीप जैन, कार्यकारिणी सदस्य कमल प्रकाश जैन एवं हितेश पंचोली, पूर्व अध्यक्ष बसंत कोठारी, अर्जुन लाल लोहार, श्याम सुंदर सुथार, सतीश कलाल आदि उपस्थित रहे।