प्रतापगढ़ में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

• पुलिस ने 11 एटीएम कार्ड और 2.17 लाख रुपये नगद किए जब्त, बैंक खाते खरीदकर करते थे धोखाधड़ी

प्रतापगढ़ 06 सितम्बर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध के एक संगठित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भोले-भाले लोगों के बैंक खाते, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड खरीदकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करते थे।
जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर एएसपी परबत सिंह और सीओ गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक बंजारा की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया।
शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मंदसौर रोड स्थित एसएस होटल में दो संदिग्ध युवक ठहरे हुए हैं, जो संगठित गिरोह के रूप में काम करते हैं और बैंक खाते खरीदने-बेचने का सौदा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने होटल के बाहर घेराबंदी की।
जब दोनों युवक होटल से बाहर आए और पुलिस को देखकर भागने लगे तो टीम ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान कपिल जाट पुत्र काना राम (23) निवासी नावां नागौर और बाबूलाल जाट पुत्र राम लाल (25) निवासी मारोठ नागौर के रूप में बताई।
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से कुल 11 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन और 2,17,000 रुपये नगद बरामद हुए। कपिल जाट के बैग में अलग-अलग बैंकों के 10 एटीएम कार्ड और नगदी मिली, जबकि उसके पास एक और एटीएम और 4 मोबाइल फोन थे। बाबूलाल के पास भी एक मोबाइल फोन मिला।
कपिल जाट ने पूछताछ में बताया कि वह टेलीग्राम के जरिए दो अन्य साथियों से जुड़ा हुआ था। उन लोगों ने उसे एक बैंक खाता और एटीएम कार्ड दिलवाने के बदले 60,000 रुपये का कमीशन देने का वादा किया था। उसने यह भी कबूल किया कि वह प्रतापगढ़ के लोकेश टेलर का बैंक खाता और एटीएम कार्ड पहले ही अपने जयपुर स्थित साथियों को दे चुका था और 10 अन्य एटीएम कार्ड देने जा रहा था।
इस तरह करते थे ठगी
जांच में सामने आया कि यह गिरोह लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता था और फिर उनसे एटीएम कार्ड, पासबुक और सिम कार्ड ले लेता था। इन खातों में साइबर ठगी से कमाए गए पैसे जमा किए जाते थे, जिन्हें बाद में एटीएम, बैंक या ई-मित्र केंद्रों से निकाल लिया जाता था।
यह एक संगठित गिरोह है जो भोले-भाले लोगों को धोखा देकर अपराध को अंजाम देता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी दीपक बंजारा के साथ-साथ थाना प्रतापगढ़ और साइबर सेल के कई जवान शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!