उदयपुर:जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ रिज़न का कल्चरल एवं पुरूस्कार वितरण समारोह सिंहस्थ सम्पन  

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल फेडरेशन के मेवाड़ रिज़न के वर्ष 2023-25 के संास्कृतिक एवं पुरूस्कार वितरण समारोह शुभ केशर गार्डन मंे आयोजित किया गया। समारोह क मुख्य अथिति पंजाब के राज्यपाल एवम चंडीगढ़ के प्रशासक महामहिम गुलाबचंद कटारिया, विशिष्ट अथिति पूर्व विधान सभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष  कुलदीप नाहर, ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी थे जबकि अध्यक्षता मेवाड़ रीजन के चेयरमैन अनिल नाहर ने की।मुख्य अथिति गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जैन समाज की ताकत उसके संस्कारःउपस्थित सभी सदस्यों ने राज्यपाल कटारिया से केन्द्र सरकार से 9 अप्रेल को महामंत्र नवकार दिवस घोषित करने की मांग की, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि जैन समाज की ताकत उसके संस्कार है। समर्पण की दृष्टि से समाज को आगे बढ़ानें पर अब जैन समाज के सभी संगठन एक होकर कार्य कर रहे है। जेएसजी आईएफ ने युवाओं मे संस्कार डालने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि जैन समाज के संगठन जीतो ने पिछले 10 वर्षाे में जैन समाज के 300 युवाओं को आईएएस एवं आईपीएस बनाने में मदद की है,जो बड़ी बात है। जेएसजीआईएफ मेवाड़ रिज़न में महिलाओं की बराबर की भूमिका दिखाई देती है।उन्होंने कहा कि कटारिया महामहिम रहे या नहीं रहे लेकिन शहरवासियों के दिलों में हमेशा बनें रहेंगे। उन्होंने समाज का आव्हान किया कि वे संस्कार की दृष्टि से कमजोर नहीं करें। शादी ब्याह में रात्रि के फेरे बंद कर दिन के ही फेरे करानें प्रारम्भ करें। शादी के खर्चे कम कर उसमें बची हुई राशि का उपयोग बच्चों को शिक्षित करने में लगायें। जैन समाज में बच्चों की तुलना में बच्चियों में ज्यादा टेलेन्ट है। सभी परीक्षाओं मे बेटियां ज्यादा अच्छा परिणाम प्राप्त कर रही है।इस अवसर पर रिज़न चेयरमैन अनिल नाहर ने कहा कि रिज़न ने विगत दो वर्षाे के दौरान तय किये गये लक्ष्य में से 90 प्रतिशत कार्य पूरे किये जा चुके है। जिनमें 21 में से 17 पक्षीघर का निर्माण एवं 21 व्यंजन को आगे बढ़ानें की मुहिम शामिल है। कैंसर हॉस्पीटल का निर्माण शुरू नहीं किया जा सका, जिसे अगले नये चौयरमैन के दो वर्षाे के कार्यकाल के दौरान पूरा कराया जायेगा। दो वर्षाे के दौरान साढ़े आठ करोड़ के कार्य किये गये।नाहर ने कहा कि 9 अप्रेल को शहर में वृह्द स्तर पर नवकार महामंत्र का आयोजन किया जायेगा। केन्द्र सरकार से 9 अप्रेल को महामंत्र नवकार दिवस घोषित करने का आग्रह किया है। समारोह में रिजन द्वारा प्रकाशित सोविनियर धरोहर का डॉ प्रमिला जैन,  राजेश शर्मा, गुणवन्त वागरेचा  ने विमोचन कराया। रिज़न के पूर्व चेयरमैन मोहन बोहरा ने जेएसजीआईएफ की उपलब्धियों का जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में इसके 502 ग्रुप के एक लाख से अधिक दम्पत्ति सदस्य है।
ये सदस्य हुए सम्मानित- गुलाबचन्द कटारिया,विशिष्ठ अतिथि राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शान्ति लाल चपलोत, अनिल नाहर,ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष कुलदीप नाहर,ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी ने प्लेटिनम एवं गोल्डन अवार्ड के तहत 250 से अधिक अवार्ड प्रदान किये। प्लेटिनम अवार्ड के तहत रिज़न के संस्थापक अध्यक्ष ओ.पी.चपलोत,आर.सी.मेहता,मोहन बोहरा, चेयरमैन इलेक्ट अरूण माण्डोत,रिज़न सचिव महेश पोरवाल,पारस ढेलावत, हिमांशु मेहता, डॉ.आर.एल.जोधावत,गजेन्द्र जोधावत,अर्जुन खोखावत, पारस मेहता, जोइन्ट चेयरमैन गुणवन्त वागरेचा, पूरणमल मेहता, संगिनी मधु खमेसरा, डॉ. कौशल्या जैन, शकुन्तला पोरवाल,कमेटी चेयरमैन के तहत राजेश खमेसरा,नितुल चण्डालिया,अरूण बड़ाला,आलोक पगारिया, हेमन्त गोखरू सहित जेएसजी के विभिन्न ग्रुपो को सम्मानित किया गया।
बेस्ट ग्रुप की श्रृख्ंला में जेएसजी मेन प्रथम,जेएसजी अनन्ता द्वितीय,जेएसजी भामशाह, लोटस, मेवाड़,विजय,सुप्रीम,संस्कार,भीलवाड़ मेन एवं निम्बाहेड़ा मेन को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मेद शिखर स्पेशल रेल यात्रा में  विशिष्ट सहयोग करने वाले भामाशाह मे  मनमोहनराज सिंघवी, अनिल सुनील नाहर, शांति लाल वेलावत, दिलीप सुराणा,महावीर चौधरी, रतनलाल कँवरलाल चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ ही सभी 17 कोच के लाभार्थी परिवारों को भी सम्मानित किया गया स रेल यात्रा के दौरान विशिष्ट सेवाए प्रदान करने वाले सर्व श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी, गुणवन्त वागरेचा,श्रीमति पिंकी मांडावत, के.एल.सिसोदिया, पारस ढेलावत, हिमांशु मेहता, प्रवीण मेहता,विजय सिसोदिया,पंकज माण्डावत,टीनू माण्डावत, श्रीमति मधु खिमेसरा ,हिम्मत सिसोदिया, अरविन्द बडाला के साथ ही 33 कोच प्रभारियों का भी इस कार्यक्रम मे मोमेंटो प्रदानकर सम्मानित किया गया।समारोह का प्रारम्भ राकेश चपलोत के मगंलाचरण से  किया गया,खली प्रदेश के कमल नाहटा एवं ग्रुप ने चंग की प्रस्तुति दी। जेएसजी संगिनी विजय ग्रुप की सदस्याओं ने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने पक्षीघर पर नाटिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!