उदयपुर। भूपालपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे युगल को गिरफ्तार किया, जो मादक पदार्थ बेच रहा था। सुथारवाड़ा के लोगों ने युगल को पकड़ा था और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि जयेश के साथ दीपिका नाम की युवती प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेच रही थी। जिन्हें लोगों ने दबोच लिया था। पुलिस पूछताछ के बाद गौतम मीणा को भी गिरफ्तार किया है, जो उन्हें मादक पदार्थ की सप्लाई करता था। पुलिस आरोपियों से उनके अन्य साथियों और मादक पदार्थ के अन्य ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है।
मादक पदार्थ बेचता युगल लोगों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
