कलक्टर ने यूआईटी की गतिविधियों व विकास कार्यों  की ली मैराथन मीटिंग 

प्राथमिकता से हो विकास कार्य, जनसुविधाओं का रखें खयाल-कलक्टर
उदयपुर, 3 अगस्त। जिला कलक्टर व यूआईटी अध्यक्ष अरविंद पोसवाल ने कहा है कि पर्यटन नगरी उदयपुर में विकास कार्यों में सौंदर्य व स्वच्छता के साथ जनसुविधाओं का खयाल रखें। उन्होंने विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के भी निर्देश दिए। कलक्टर पोसवाल ने यह निर्देश गुरुवार को नगर विकास प्रन्यास के सभागार में न्यास अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए। सुबह साढ़े 10 बजे प्रारंभ हुई इस मैराथन मीटिंग में कलक्टर पोसवाल ने करीब साढ़े चार घंटों तक एक-एक कर यूआईटी से संबंधित समस्त प्रकार की गतिविधियों एवं जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए गंभीर दिखे कलक्टर
शहर में ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए गंभीरता के साथ अधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए इसके समाधान में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। कलक्टर ने शहर में फ्लाई ओवर व एलिवेटेड रोड़ निर्माण के प्रस्तावित कार्यों पर विशेष चर्चा करते हुए देहलीगेट फ्लाई ओवर और पुला-फतहपुरा-सुखाड़िया सर्कल एलिवेटेड रोड़ के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आयुर्वेद चौराहे से लेकर सीसारमा-झडोल रोड़ तक एलिवेटेड रोड़ निर्माण पर भी चर्चा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर पोसवाल ने सुखाड़िया सर्कल से रेलवे ट्रेनिंग स्कूल होते हुए पुला तक वैकल्पिक रोड़ का 7 दिनों में सर्वे कर डीपीआर प्रतुत करने के निर्देश दिए।

शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की :
कलक्टर पोसवाल ने शहर के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता के लिए न्यास की ओर से जारी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि पर्यटन सिटी का सौंदर्य बरकरार रहे और हमारा उदयपुर चकाचक दिखे। कलेक्टर पोसवाल ने शहर की सफाई के प्रकरण पर चर्चा करते हुए यूआईटी द्वारा किये सफाई टेंडर प्रक्रिया की जानकारी ली और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को प्रभावी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में नगर निगम व यूआईटी के बीच सफाई के लिए चार करोड़ का टेंडर प्रस्तावित था परंतु बाद में निगम द्वारा इस कार्य के लिए मना कर दिया गया।  वर्तमान में यूआईटी द्वारा डोर टू डोर कलेक्शन व कॉलोनी वॉइज सफाई के लिए टेंडर किए गए हैं जिसके माध्यम से जल्द ही सफाई कार्य सुचारू हो जाएगा।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की भी हुई चर्चा
समीक्षा बैठक दौरान कलक्टर पोसवाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी गई राहत की भी समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि यूआईटी द्वारा 95 कैंप के माध्यम से 23570 से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं और अन्य योजनाओं में शहरवासियों को लाभान्वित किया गया है। कलक्टर ने अभियान की प्रगति पर संतुष्टि जताई।

हिल पॉलिसी का ध्यान रखें :
कलक्टर व यूआईटी अध्यक्ष पोसवाल ने शहर में अत्यधिक ऊंची बिल्डिंगों के निर्माण पर चिंता जताई करते हुए कहा कि ऐसे निर्माण कार्यों से पहाड़ियों से घिरे शहर की सौंदर्य विशिष्टता प्रभावित हो रही है। ऐसे निर्माण कार्यों की स्वीकृति से पूर्व उन्होंने हिल पॉलिसी एवं निर्धारित प्रावधानों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन सेवाओं की जानी हकीकत :
कलेक्टर और यूआईटी अध्यक्ष पोसवाल ने यूआईटी की ऑनलाइन सर्विसेज की कार्यप्रणाली पर खुशी जाहिर की। कलेक्टर ने यूआईटी द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सर्विसेज के तहत प्रॉपर्टी आईडी जनरेशन, वार्षिक लीज संग्रहण, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल,  90 ए एप्लीकेशन, कम्युनिटी सेंटर बुकिंग, ई ऑक्शन और ई टेंडर के तहत निस्तारित प्रकरणों की संख्या पर  खुशी जताई और उन्होंने कहा कि शहर वासियों को संचार तकनीकी सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ प्रदान किया जावे।

शहर के सौंदर्य को निखारने के भी निर्देश
इस दौरान कलेक्टर ने शहर सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने नेहरू गार्डन के सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण के साथ रानी रोड मॉडल रोड निर्माण के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने सीवरेज संधारण व संचालन कार्यों के साथ नए स्वीकृत कार्यों, बड़गांव में सड़क निर्माण के लंबित कार्य और यूआईटी द्वारा जनराहत के लिए जारी कार्यों के बारे में भी चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

विभिन्न प्रोजेक्ट्स, प्रस्तावित बजट और आय-व्यय का लिया जायजा
बैठक में यूआईटी अध्यक्ष पोसवाल ने गूगल मैप और प्रस्तावित प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर जानकारी लेते हुए आ रही समस्याओं और प्रगति पर हकीकत जानी और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। पोसवाल ने न्यास के प्रस्तावित बजट और आय-व्यय का जायजा लेते हुए वर्ष 2019 से लेकर अब तक के आय-व्यय की समीक्षा की और विकास गतिविधियों पर समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में यूआईटी अधिकारियों ने पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विकास कार्यों की प्रगति एवं यूआईटी के कार्यकलापों व उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान यूआईटी सचिव नितेन्द्रपाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, ओएसडी सावन चायल, उप नगर नियोजक ऋतु शर्मा और लेखा शाखा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने अपबे अपने प्रभागों संबंधित प्रगति के बारे में जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!