मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन लेवल पर काम करने के निर्देश
मां योजना के तहत भर्ती मरीजों के पैकेज बुक करने में सुस्ती बर्दाश्त नहीं
टीबी मुक्त कार्यक्रम की सघन मॉनिटरिंग के लिए किया पाबंद
उदयपुर, 21 मई। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई। इसमें चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना में शामिल मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना- मां योजना के तहत राजकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तुलना में लगभग 57 प्रतिशत में ही पैकेज बुक करने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मरीजों को भर्ती करके निःशुल्क उपचार उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन पैकेज बुक करके बीमा क्लेम करने में सुस्ती बरती जा रही है, यह सरकार को वित्तीय हानि पहुंचाने जैसा है। उन्होंने योजना की ब्लॉक वार जानकारी लेते हुए न्यून प्रगति वाले अस्पतालों के प्रभारियों से जवाब-तलब किया। अच्छी प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों से फीडबैक लेकर उनकी सराहना की। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ आदित्य को मां योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने तथा पैकेज बुक करने के लिए पाबंद किया।
जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन,सुरक्षित और संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि की ब्लॉक वार जानकारी ली। गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीयन नहीं होना पाकर कलक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पंजीयन के अभाव में टीकाकरण, प्रसव, पोषण सहित अन्य सभी गतिविधियां प्रभावित होती हैं। उन्होंने पूरे जिले में एएनएम व आशा सहयोगिनी के माध्यम से सर्वे कराकर शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराने तथा संबंधित एएनएम व आशा से 100 प्रतिशत पंजीयन का सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए।
सीएचओ की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हाल ही नियुक्त किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ की सभी विभागीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांवों में लोगों को सीएचओ के बारे में पता ही नहीं हैं, जबकि गांव स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सीएचओ मुख्य घटक बन सकता है। उन्होंने कहा कि नियमित मॉनिटरिंग करते हुए सीएचओ की कार्यस्थल पर उपस्थिति और विभाग की गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि आमजन को उसका लाभ मिल सके।
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समन्वित रूप से करें कार्य
जिला कलक्टर ने आगामी वर्षा ऋतु के मद्देनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के इंतजामों पर भी चर्चा की । विभागीय अधिकारियों ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टायपस आदि के संबंध में पिछले वर्षों की तुलनात्मक जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 6367304312 है। 1 अप्रैल से 14 मई तक मलेरिया क्रश कार्यक्रम चलाया गया। इसमें एंटी लार्वा गतिविधियां की गई हैं। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक सीएचसी-पीएचसी स्तर पर फॉगिंग मशीन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
आईईसी प्लान तैयार करने के निर्देश
जिला कलक्टर श्री मेहता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर तरीका जागरूकता है। पूरे जिले के लिए विस्तृत आईईसी प्लान तैयार किया जाए। लोगों को विभिन्न माध्यमों से मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके समझाएं जाएं। साफ-सफाई रखने, घर या आसपास पानी जमा नहीं होने देना, कूलर, बर्तनों, पक्षियों के परिण्डो आदि में समय-समय पर पानी बदलने के बारे में बताया जाए, ताकि डेंगू-मलेरिया के मच्छर नहीं पनपें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर भी लगातार आईईसी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अवेयर करने के लिए भी पाबंद किया।
टीबी मुक्त अभियान की हो सघन मॉनिटरिंग, हर सप्ताह दें रिपोर्ट
बैठक में जिला कलक्टर ने केंद्र व राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल टीबी मुक्त अभियान की भी समीक्षा की। इसमें कई ब्लॉक में अपेक्षाकृत कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला टीबीअधिकारी को सघन मॉनिटरिंग करते हुए हर सप्ताह रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है। टीबी पीड़ित और उसका परिवार आर्थिक व सामाजिक तौर पर बहुत परेशानी झेलता है। ऐसे में पूर्ण संवेदनशीलता रखते हुए काम करें। सरकार के अभियान के माध्यम से सेवा का अवसर मिला है तो उसका लाभ उठाएं।
अन्य योजनाओं व गतिविधियों पर भी चर्चा
बैठक में जिला कलक्टर ने विभाग की अन्य योजनाओं सहित परिवार कल्याण कार्यक्रम, असंक्रामक रोग कार्यक्रम आदि सभी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ द्वितीय डॉ सैयद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी, बीसीएचओ, जिला, उप जिला अस्पतालों व सीएचसी के प्रभारी,एनएचएम सहित विभिन्न परियोजना से जुड़े अधिकारी व प्रभारी उपस्थित रहे।