चोखली बाई और अर्जुन सिंह को मिली आठ योजना में लाभ की गारंटी

प्रतापगढ़, 4 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाने एवं आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे है। इन कैंपों में जरूरतमंद व पात्रों का राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रही सरकार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं में आम लोगों को राहत दे रही है।

     जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि 30 जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। 20 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 एवं नगरीय वार्डो में 03 शिविर आयोजित किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।

चोखली बाई मीणा का हुआ आठ योजनाओं में पंजीकरण
चोखली बाई मीणा ने सुहागपुरा की ग्राम पंचायत वीरपुर में महंगाई राहत कैम्प में तब राहत की सांस ली जब उनका आठ योजनाओं में पजीकरण हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पंजीकरण करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

अर्जुन सिंह को मिली आठ योजना में लाभ
धमोत्तर पंचायत समिति के बरड़िया निवासी अर्जुन सिंह चुण्डावत का भी आठ सरकारी योजनाओं में पंजीकरण हुआ। उन्होंने यह बताया की वह पहले भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 27 हज़ार का ईलाज निःशुल्क करवा चुके है। उन्होंने आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।

गुरुवार को यहां आयोजित किए गए शिविर
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत गुरुवार को जिले के बड़ीलॉक, धमोत्तर के बरड़िया, दलोट के बड़ीसाखथली, पीपलखूंट के सोबनिया, सुहागपुरा के वीरपुर, छोटीसादड़ी के अम्बावली व धरियावद के नलवा में शिविर आयोजित किए गए।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत 5 व 6 मई को प्रतापगढ़ के ओडवाड़ा, धमोत्तर के चिकलाड़, दलोट के निनोर, पीपलखूंट के कालीघाटी, सुहागपुरा के पटेलिया, छोटीसादड़ी के हरिपुरा व धरियावद के माण्डवी में शिविर आयोजित होगा।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में शहरी क्षेत्र में शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत गुरुवार को प्रतापगढ़ की तलाई मौहल्ला सामुदायिक भवन, छोटीसादड़ी के हनुमान मंदिर आर्य समाज के सामने, धरियावद के गांधी ग्राउंड में शिविर आयोजित हुआ व आगामी दिवस 5 मई को छोटीसादड़ी के वार्ड संख्या 5 के हनुमान मंदीर आर्य समाज के सामने व वार्ड संख्या 5 के शिविर धरियावद के गांधी ग्राउंड में आयोजित होंगे।

स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 20 स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में नगर परिषद् परिसर प्रतापगढ़, पंचायत समिति परिसर प्रतापगढ़, नगर पालिका परिसर छोटीसादड़ी, पंचायत समिति परिसर छोटीसादड़ी, नगर पालिका परिसर धरियावद, तहसील कार्यालय परिसर धरियावद, राजीव गांधी सेवा केन्द्र जलोदा जागीर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र केसुन्दा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुंगाणा, उपखण्ड कार्यालय पीपलखुंट परिसर, तहसील कार्यालय परिसर सुहागपुरा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र दलोट राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र बारावरदा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र रठांजना, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सालमगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र घंटाली, मोखमपुरा चौराहा बस स्टेण्ड, रा.उ.मा.वि. नई आबादी अरनोद व शौली हनुमान मंदिर परिसर धर्मशाला में स्थायी महंगाई राहत कैम्प निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आमजन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

विधायक व जिला प्रमुख ने किया वीरपुर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण
विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंद्रा मीणा ने सुहागपुरा की ग्राम पंचायत वीरपुर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। वह वहां पर उपस्थित आमजन को पंजीकरण के उपरांत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। विधायक मीणा ने कहा कि सरकार हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। मौके पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य न्यायमूर्ति श्री झाला ने किया नलवा शिविर का दौरा
प्रतापगढ़, 4 मई। न्यायमूर्ति श्री रामचंद्र सिंह झाला, सदस्य राज्य मानवाधिकार आयोग ने गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी से शिविर में आमजन को विभिन्न योजनाओं में दी जाने वाली राहतों के बारें में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों के माध्यम से संपादित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद ग्राम वासियों को मानवाधिकार के संबंध में अवगत कराते हुए जागरूक भी किया।

पलायन पर रोक एवं आजीविका संर्वधन के लिए बैठक आयोजित
प्रतापगढ़, 4 मई। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में जिले में हो रहे पलायन पर रोकने के लिए राजीविका के समन्वय में गुरूवार को मिनी सचिवालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक जिले की विभिन्न ब्लॉक से चिन्हित किये गये लोगों को ट्रैक करने हेतु राजीविका को निर्देशित किया गया। बैठक में मौजूद कृषि विभाग के अधिकारी गोपालनाथ योगी द्वारा सुझाव दिया गया कि कृषि पशुपालन एवं उद्यान विभाग की योजनाओं से जोड़ते हुए मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, फलदार पौधे, लेमन ग्रास, किकोडे, सेमफली, परवर, अरहर आदि कार्य करवाकर पलायन करने वाले परिवारों की आजीविका संर्वधन की जा सकती हैं। सृजन संस्था से देबाशीष द्वारा संस्था की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए पलायन करने वाले परिवारों के साथ में नेनो ऑचर्ड एवं मल्टीलेयर-सब्जी उत्पादन गतिविधि कर आजीविका बढ़ाने का सुझाव दिया। रियालन्स फाउण्डेशन से विक्रम सिंह द्वारा कलस्टर एप्रोच पर दीर्घावधि तक निगरानी का कार्य करते हुए मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं अन्य कृषिगत गतिविधियों के माध्यम से आजीविका बढ़ाने का सुझाव दिया। प्रयास संस्था से जवाहर सिंह द्वारा बांस के सजावटी उत्पाद बनाते हुए आजीविका बढ़ाने का सुझाव दिया।

राजीविका से जिला प्रबंधक लाइवलीहुड कपिल देव दर्जी द्वारा ट्रेक किये गये परिवारों के साथ लघु एवं दीर्घ अवधि की एकाधिक आजीविका गतिविधिया जरूरत एवं स्वरूचि के आधार पर जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, डेयरी फार्मिंग, वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य कृषिगत गतिविधियों के माध्यम से आजीविका बढ़ाने का सुझाव दिया।

जिला कलक्टर यादव ने राजीविका एवं अन्य संगठन के उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित परिवारों से चर्चा कर आजीविका संवर्धन हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये जिससे प्रत्येक परिवार की अतिरिक्त आय 50 से 60 हजार वार्षिक वृद्धि हो एवं पलायन पर रोक लगे।

बैठक में राजीविका से जिला परियोजना प्रबंधक नेहा माथुर, जिला प्रबंधक धर्मेन्द्र पंवार एवं संजय दखानी, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक मुकेश उपाध्याय, दीपक जैन, राकेश पाटीदार, विवेक जोशी, अभिषेक कुमावत एवं एफइएस संस्था से अहमद, एफीकोर से डेनियल, शुभम, आजीविका ब्यूरो से शांतिलाल एवं दीलीप जीएसएस संस्था से दिलखुश आदि उपस्थित रहे।

एमएसएमई सुविधा शिविर में 36 लोगों ने लिया भाग
प्रतापगढ़, 4 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र प्रतापगढ़ की ओर से जिला स्तर पर 4 मई,गुरुवार  को कृषि उपज मंडी के किसान भवन में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन किया गया।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि शिविर में उद्यमियों, व्यवसायियों, बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, उद्यम रजिस्ट्रेशन, एमएसएमई अधिनियम, 2019 की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में ही विभिन्न व्यापारीयों की समस्या का निराकरण मौके पर ही किया गया। एमएसएमई सुविधा शिविर में कुल 36 लोगों ने भाग लिया।

 

जिले में महंगाई राहत कैम्प में 64 हजार 273 पंजीकरण
प्रतापगढ़, 04 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। शिविरों में आमजन रुचि ले रहे हैं व भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज गुरुवार को जिले में 64 हजार 273 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया गया व लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।

इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर ने बताया कि 4 मईगुरुवार को सायं 6.25 बजे तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 14631 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 14631 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 1918 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 2680 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 817 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 12448 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 8176 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 5348 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 3512 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 112 लाभार्थियों का पंजीयन किया गयासाथ ही कार्ड वितरित किए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!