मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

बांसवाड़ा, 25 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित शक्ति पीठ त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री मदन राठौड़, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
जनता में प्रधानमंत्री के प्रति विशेष आकर्षण और विश्वास – मुख्यमंत्री
इससे पहले मुख्यमंत्री ने नापला हेलीपैड पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जनता में विशेष आकर्षण, लगाव और विश्वास है, इसलिए इतनी विशाल सभा का आयोजन आज नापला में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी राजस्थान आते है प्रदेश को सौगातें देते हैं। आज उन्होंने प्रदेश के लिए लगभग 1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ ही, 15 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक 91 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्ति दे चुकी है।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वागड़ क्षेत्र में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आज आधारशिला रखी है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट भी विकसित किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!