उत्तराखंड की पहाड़ियों से चरस सप्लायर गिरफ्तार

उदयपुर, 28 जनवरी : पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड की पहाड़ियों से चरस के मुख्य सप्लायर बबलु सिंह को गिरफ्तार किया है। यह पहली बार है जब उत्तराखंड के चरस उत्पादक व सप्लायर को उदयपुर पुलिस ने पकड़ा है।

चरस सप्लाई नेटवर्क का खुलासा : भूपालपुरा थाना पुलिस ने 21 जनवरी को नरेश मेघवाल को गिरफ्तार किया था, जिसके वाहन से एक किलो चरस जब्त की गई थी। पूछताछ में नरेश ने बताया कि उसने यह चरस उत्तरकाशी, उत्तराखंड के बबलु सिंह से खरीदी थी।

उत्तराखंड में तीन दिन तक चला सर्च ऑपरेशन : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड रवाना किया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्षक भगवती लाल, कांस्टेबल देवीलाल और राजेंद्र कुमार शामिल थे। तीन दिन तक पहाड़ियों में तलाश के बाद बबलु सिंह (30) पुत्र प्रताप सिंह, निवासी सट्टा, पोस्ट दोणी, थाना मोरी, उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ जारी : गिरफ्तारी के बाद बबलु सिंह से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी मात्रा में चरस की सप्लाई की और उसके अन्य सहयोगी कौन हैं। इस बड़ी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

वृद्धा के गले से चेन छीनने वाला गिरफ्तार
उदयपुर, 28 जनवरी : जिले की फतहनगर थाना पुलिस ने एक वृद्धा के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता प्रेमलता जैन ने 22 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जनवरी की शाम करीब 5:30 बजे वह फतहनगर बाजार सब्जी लेने जा रही थी। जब वह रेलवे अंडरब्रिज के पास पहुंची, तभी एक युवक बाइक पर आया और झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी भगवती लाल जाट निवासी मोरठ, फतहनगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने चेन कहां बेची या छिपाई है।

सूने मकान से लाखों की चोरी, तीन गिरफ्तार
उदयपुर, 28 जनवरी : शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक सूने मकान से लाखों की नकदी और कीमती जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित धर्मचंद्र मीणा ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार 27 जनवरी की रात बलीचा स्थित अपने रिश्तेदार के घर जागरण कार्यक्रम में गया था। जब वे सुबह 4 बजे घर लौटे, तो मुख्य दरवाजा टूटा मिला और अंदर की अलमारियों के ताले भी टूटे थे। घर से करीब 2.50 लाख रुपए नकद, 2.5 किलो चांदी के जेवर, 8.5 तोला सोने के गहने सहित अन्य सामान चोरी हो चुका था। पुलिस जांच में मनोहर मीणा, राकेश मीणा और धर्मेश भाई सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

12 किलो गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
उदयपुर, 28 जनवरी : जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। थाना बेकरिया प्रभारी उत्तम सिंह और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम 28 जनवरी को कोटड़ा रोड स्थित कालीबोर पुलिया पर एक बोलेरो पिकअप से 12 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों—गोपाल भोमाखेड़ी राजसमंद, प्रहलाददास अडक्या राजसमंद और प्रताप पीपली डोडीयान राजसमंद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह गांजा कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे।

बदमाशों ने बोला दो घरों पर धावा, मारपीट में कई घायल
उदयपुर, 28 जनवरी : जिले के गोगुंदा क्षेत्र में 26 जनवरी की शाम को 20-25 बदमाशों ने दो घरों पर हमला कर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। हमले में कई लोग घायल हुए, जबकि भागते समय बदमाशों ने एक युवक को कार से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित डालू गमेती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम करीब 7:30 बजे बदमाश मोटरसाइकिल और कार से उनके घर पहुंचे और जबरन अंदर घुसकर उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान कुछ हमलावर उसके छोटे भाई नालालाल गमेती के घर भी पहुंचे और उसकी पत्नी नवली बाई से मारपीट की। हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बदमाश वहां से भागने लगे। बदमाशों की मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई। भागते समय बदमाशों ने तेज रफ्तार कार से कन्ना गमेती को टक्कर मार दी और उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोगुंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!