पुजारी को जिंदा जलाने की सुपारी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दस दिन से पुलिस जंगल—जंगल तलाश रही थी
राजसमंद जिले के देवगढ़ में पिछले महीने मंदिर की भूमि पर कब्जे के लिए पुजारी दंपती को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल बम फिंकवाए थे, पुजारी ने उदयपुर के अस्पताल में तोड़ दिया था दम, पत्नी का उपचार अभी भी जारी -सुभाष शर्मा उदयपुर। राजसमंद जिले के देवगढ़ क्षेत्र के देवनारायण मंदिर की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से पुजारी दंपती पर पेट्रोल बम फिंकवाने वाले आरोपित को पुलिस ने अंतत: सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। देवगढ़ के ही एक भूमि दलाल ने हैदराबाद में बैठकर कुछ बदमाशों को पुजारी दंपती को जिंदा जलाने के लिए सुपारी दी थी।…
