राजसमंद: जिला कलक्टर असावा ने ली जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक
-कुंभलगढ़ में विकसित होगा 'विलेज टूरिज़म', फोर्ट पर पार्किंग की समस्या का निकलेगा परमानेंट हल -पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करें, हर समस्या का गंभीरता से समाधान हो :कलक्टर राजसमंद/कुंभलगढ़, 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा कई निर्णय लिए। उप निदेशक (पर्यटन) शिखा सक्सेना ने बताया कि बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह सहित पर्यटन, विद्युत, जलदाय, स्वायत्त शासन, पंचायतीराज, एएसआई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने…
