
21 वीं सदी में रिटायरमेंट है सबसे बड़ी चुनौती
रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा इनवेस्टर एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित उदयपुर।रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा एक निजी होटल में इनवेस्टर एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसके मुख्यवक्ता वित्तिय सलाहकार पुनीत गखरेजा थे। पुनीत गखरेजा ने बताया कि अपने जीवन को सुरक्षित रखनें के लिये जाने वाले प्लान के बारें में अपने पार्टनर को अवश्य बतायें ताकि किसी भी समय अनहोनी होने पर उस प्लान को उपयोग किया जा सकें। जीवन में फाइनेन्शियल प्लानिंग अवश्य करनी चाहिये। ईमआई के चक्कर मंे फंस कर अपने जीवन को बर्बाद न करें। भारत में हेल्थ सेक्टर में काफी ग्रोथ हो रही है। जिस कारण 21 वीं सदी…