
“बच्चों में कुपोषण बचाव के लिए जरूरी है मां के पोषण पर ध्यान”
दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन उदयपुर, 17 सितंबर। राष्ट्रीय बालरोग अकादमी एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय पेडन्यूट्रिकोन-2023 का समापन रविवार को हुआ। आयोजन चेयरपर्सन एवं एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बच्चों में कुपोषण से बचाव पर मंथन हुआ। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज प्रोफेसर डॉक्टर श्रीकांत बसु ने अपने व्याख्यान में बताया कि आज भी भारत में एक तिहाई बच्चे कम वजन के यानी की ढाई किलो से कम पैदा होते हैं, जिनके लिए जरूरी है किशोरी एवं गर्भवती मां में पोषण का ध्यान देना, क्योंकि…