उदयपुर, 2 सितम्बर। रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने जिले के पलाना खुर्द में गांव में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर नकदी चुरा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर बंशीलाल कुम्हार के घर के पीछे की खिड़की तोडकर अंदर घुसे और अलमारी में रखे बारह हजार रुपय और करीब 6 हजार के जेवर चुरा ले गए। साथ ही चोरों ने मांगीलाल मालीवाल, रामनारायण हेडा, टमु बाई पत्नी बसंती लाल मंडोवरा और कलपीत सोमानी के सूने मकान के ताले भी तोड़े। मौके पर पहुंची घासा पुलिस ने मौका मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पलाना कलां में चोर 3 माह पूर्व भी राजकुमार खटीक के घर से 3 लाख नकद एवं जेवरात चोरी कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट घासा थाने में दी थी, लेकिन अब तक चोरी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। ग्रामीणों ने जल्द चोरो को पकडने की मांग की है।
सूने मकानों में सेंध लगाकर लूटी नकदी
