राजसमंद जिले में विभिन मामलों में हुए प्रकरण दर्ज

  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री भंवर लाल गाडरी पिता श्री शंकर लाल जी जाति गाडरी उम्र 44 वर्ष निवासी रामपुरिया लापस्या खेडा पुलिस थाना कुंवारिया ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को मनोहर अस्पताल के सामने से चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थीया श्रीमती ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिमान द्वारा प्रार्थीया की इन्टाग्राम व सोषियल मिडिया की आईडी रीना 7199 को हैड कर फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थीया की सोषल मिडिया पर बदनाम करने की कोषिष करने एवं प्रार्थीया को परेषान करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी अब्दुल रज्जाक पिता रहीमबक्स मुसलमान उमं 61 साल निवासी आजाद नगर जल चक्की कांकरोली ने विरूद्व भंवरलाल पिता चौथुराम प्रजापत निवासी देवास ब्यावर अजमेर, राकेष पिता नारायण लाल माली निवासी सुडा तहसिल रायपुर जिला पाली द्वारा कन्ट्रेक्षन में काम आने वाले उपकरण किराये पर लेने पर धोखाध्डी कर षडयंत्रपुर्वक बेईमानी से हडप लेने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री दिनेषचन्द्र पिता डालचन्द बुनकर निवासी जीतावास थाना रेलमगरा ने विरूद्व अनिल कुमार पिता श्यामसुन्दर जाति दाधीच निवासी धनेरियागढ थाना रेलमगरा जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर जातिगत गालीया देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी प्रतापी बाई बेवा चम्पालाल जी जाति नाई निवासी गांवगुडा तहसील खमनोर पुलिस थाना खमनोर ने विरूद्व गीता बाई पत्नी बंशीलाल जाति नाई निवासी गांवगुडा तहसील खमनोर पुलिस थाना खमनोर द्वारा प्रार्थीया के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थीया ने विरूद्व श्रीमती सागरी पत्नी श्री हरिष मेघवाल निवासी माल का गुडा थाना खमनोर, कांतु पिता श्री गोपीलाल मेघवाल निवासी मोडवा थाना खमनोर द्वारा घर मे अनाधिकृत प्रवेस कर मारपीट कर लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी देवेन्द्रसिह पिता श्री सुखराजसिह जाति राजपुत उम्र 44 साल निवासी भीलवाडा हाल भचरडिया थाना देवगढ ने विरूद्व अज्ञात द्वारा प्रार्थी की ग्रेनाईट माईस में से सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी श्री पंकज कुमार पिता श्यामलाल जाति मेवाडा उम्र 32 साल निवासी सरदारगढ थाना आमेट ने अज्ञात बदमाषानो द्वारा प्रार्थी की डीआई जीप को चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थान रेलमगरा पर प्रार्थीया ने विरूद्व श्री गजेन्द्र पिता किषनलाल सेन व श्री प्रकाष पिता दौलतराम जाट निवासीयान डिडोली थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थीया पर दबाब बनाकर शारीरिक सबंध बनाना व नग्न फोटो खिचकर वायरल करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी श्री चुन्नीलाल पिता रामलाल उम्र 50 साल जाति भील नि0 चान्दोलो की गुआर छापली थाना दिवेर ने श्रीमती प्यारी देवी बकरियॉ चरा रही थी तब पेर फिसलने से गडडे मे गिरने से मिटटी मे दबने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना बार पर प्रार्थीया ने विरूद्व नरपतसिह पिता मोहनसिह रावत निवासी डाग्लो का बाडिया हथुण द्वारा प्रार्थीया की नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना बार पर प्रार्थी ने विरूद्व गजेन्द्रसिह पिता मोटसिह रावत निवासी राजवा पुलिस थाना बार जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी की नाबलिग पुत्री के साथ बलात्कार करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी नरेंद्र सिंह पिता मंगल सिंह रावत उम्र 30 साल निवासी उदा माना का कोट थाना भीम जिला राजसमंद ने चैनसिंह का रा़त्री के समय अज्ञात कारण से म्त्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
    धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
  • थानाधिकारी चारभुजा ने सोहनसिंह पिता भंवरसिंह दसाणा निवासी साथिया चारभुजा, शोभा लाल पिता बालुराम राव निवासी सोनियाणा थाना कारोई जिला भीलवाडा शोभालाल पिता बालुराम राव निवासी सोनियाणा थाना कारोई जिला भीलवाडा को शंाती भग के आरोप मंे गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी आमेट ने भैरूसिंह पिता किशनसिंह राजपुत उम्र 43 साल निवासी टाकडी की भागल थाना आमेट को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया ।
  • थानाधिकारी देवगढ ने ललितसिह पिता लक्ष्मणसिह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी नाड का चौडा लसानी थाना देवगढ, वेणसिंह पिता भेरूसिंह रावत निवासी चारडा स्वादडी थाना देवगढ को शांती भग के आरोप में गिरपतार किया।
    जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  • थानाधिकारी कांकरोली ने संजय लोहार पिता श्री जयकिशन लौहार उम्र 24 साल निवासी तेजल चौराया धोईन्दा थाना कांकरोली को प्रकरण सं. 08/2023 धारा  67 67ए 67बी आईटी एक्ट व 13 15 पोक्सो एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी केवला ने गोपाललाल पिता मानाजी गायरी उम्र.34 साल नि0 मेहरोवा गुडा अम्बेरी थाना सुखेर जिला उदयपुर को प्रकरण सं. 17/2023 धारा 19/54 आबकारी एक्ट में गिरपतार किया।
  • थानाधिकारी देलवाडा ने मांगीलाल पिता लोगर जी जाति गमेती उम्र 42 साल निवासी सरे पुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर हाल मुझेला पुलिस थाना देलवाडा को प्रकरण सं. 8/2023 धारा 16/54 आबकारी एक्ट में रिगपतार किया ।
    जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
  • थानाधिकारी केलवा ने गोपाललाल पिता मानाजी गायरी उम्र.34 साल नि0 मेहरोवा गुडा अम्बेरी थाना सुखेर जिला उदयपुर को अवैध रूप से मारूति कार बिना नम्बरी में 60 पव्वे घुमर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने नारायणलाल पिता हजारीलाल जाति भील उम्र 36 साल निवासी तकडियों का गुडा थाना नाथद्वारा को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर विस्फोटक सामग्री के 05 विस्फोटक गुल्ले रखने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने शंकरलाल पिता रत्ताजी जाति भील उम्र 45 साल निवासी खादरी पुलिस थाना नाथद्वारा को अवैध रूप से 05 लीटर अवैध हथकड शराब अपने कब्जे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर किया।
  • थानाधिकारी बार ने बलवीरसिह पिता हीरासिह निवासी भवानी कालोनी ब्यावर जिला अजमेर द्वारा अवैध देशी घुमर शराब के 52 पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!