थानाधिकारी नाथद्वारा ने गणपत सिह पिता नाहर सिह निवासी बोचवा थाना नाथद्वारा को अवैध रूप से 2 लीटर देशी शराब अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी मनोहर लाल पिता नन्द लाल जी कुमावत निवासी सनवाड थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साइ्रकिल चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी श्री भोलीराम पिता श्री मोहन जी कुमावत उम्र 35 वर्ष निवासी लवाणा ने विरूद्व श्रीमती षान्ता द्वारा प्रार्थी के उपर गर्म दूध डाल देना व प्रार्थी की पुत्री व प्रार्थी के साथ मारपीट करना एंव गालौच करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी कोमल पालीवाल बाल कल्याण अध्यक्ष आरके अस्पताल कांकरोली ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिम द्वारा आर के अस्पताल राजसमन्द के पालना गृह में कोई नवजात षिषु बेबी को छोडकर कर गया था जो आज दिनाक को एमबीएच अस्पताल में दौराने ईलाज मृत्य होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी श्री तुलसीराम पिता कन्नाराम भील उम्र 40 वर्ष निवासी डांग का वास समीचा ने विरूद्व अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी के ंघर मे प्रवेश कर जेवरात चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्रीमति कमला पत्नि मांगीलाल जी जाति जाट, उम्र 65 वर्ष निवासी आंजणा थाना रेलमगरा ने विरूद्व श्रीमति रेखा पुत्री भैरूलाल जी जाति जाट, आयु 26 वर्षवगैरा 05 कस निवासी मेडिखेडा मजरा धनेरिया, थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थीया की बिना सहमति व स्वीकृति के अनाधिकृत रूप से उसके घर मे प्रवेष कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी सुश्री बसन्ती पुत्री मांगीलालजी टाक आयु 24 वर्ष निवासी कराई ग्राम पंचायत मचीन्द पुलिस थाना खमनोर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी कि मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी श्री कुलदीप सिंह पिता गिरधारी सिंह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी गोवलिया मादडी थाना राजनगर ने अपने पिता रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्री डालु पिता रामचन्द्र माली उम्र 53 साल निवासी गिलुण्ड थाना रेलमगरा ने विरूद्व श्री रतनलाल पिता हरकलाल नायक, मगनीराम पिता रंगलाल माली, दीपचन्द्र पिता देवजी माली निवासीयान गिलुण्ड द्वारा प्राथी्र के खेत मे जाने का रास्ता बंद करना एंव सिंचाई करने की पानी की पाईप लाईन तोडने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना देलवाड़ा पर प्रार्थीया श्रीमति गायत्री पत्नि राजेष उर्फ राजु पुत्री नाथुलाल जी लोहार उम्र 29 वर्ष निवासी जासमा, गारीयावास हाल पिता के घर रठुजणा थाना देलवाडा ने विरूद्व राजेश उर्फ राजु पिता बद्रीलालजी जाति लौहार उम्र वयस्क निवासी जाशमा (गारियावास) तहसील कपासन जिला चित्तोडगढ वगैास 3 कस द्वारा दहेज की मांग कर प्रार्थीया के साथ कु्रर व्यवहार करना तथा स्त्री धन हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
पुलिस थाना बार पर प्रार्थी धर्मेन्द्रसिह पिता पुनमसिह जाति रावत निवासी चतरपुरा पुलिस थाना बदनौर ने महेन्द्रसिंह की बाईक के आगे गाय आने से बाईक अन्यिन्त्रित होकर गिरने से चोट लगने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी केलवाडा ने देवीलाल पिता श्री मगनलाल उत्र 28 साल,हुकमीचन्द पिता घीसाजी उम्र 45 साल निवासियान धीधकाड थाना खमनौर, रूपसिह पिता मगनसिह उत्र 35 साल निवासाी अटडुम्बा थाना केलवाडा को शंाती भग के आरोप मंे गिरपतार किया।
जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
उदयपुर, 12 अक्टूबर: स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम त्रिवेदी और उनकी पत्नी स्व. शांता त्रिवेदी की यहां लवकुश इंडोर स्टेडियम के पास स्थित राजस्थान महिला परिषद परिसर में स्थापि...
उदयपुर, 12 अक्टूबर: शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि नगर निगम के 272 भूखंड घोटाले में संलिप्त अफसरों की नींद उड़ी हुई है। कुछ अधिकारियों ने अदालत से जमानत ले ली है लेकिन एसओजी अपना...
विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 14 व 15 को
उदयपुर, 12 अक्टूबर। झीलों की नगर उदयपुर में आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को होने वाली विभिन्न राज्यों के पर्यटन मं...
- लेखा शिक्षा और अनुसंधान राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ - राज्यपाल बागडे
- राज्यपाल बागडे बोले - पारदर्शिता और नैतिकता से ही सशक्त होगा भारत
- समय की ऑडिट करें, सफलता स्वयं आपका ...
‘’एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’’ , सुरों की मंडली (1000 परिवार वाले सदस्यों ) ने गा कर अमिताभ बच्चन को दी शुभकामनाएँ : मुकेश माधवानी
उदयपुर, 12 अक्टूबर।सुरों की मंडली के संस्था...
17 अक्टूबर को होगा ‘बीसीआई कनेक्ट 2025’, जुटेंगे देशभर के बीसीआई सदस्य और पदाधिकारी
उदयपुर। झीलों का शहर उदयपुर एक बार फिर ऐतिहासिक बिजनेस कॉन्क्लेव का साक्षी बनने जा रहा है। भा...