थानाधिकारी केलवा ने प्रवीण पिता भूरालाल जाति खटीक उम्र 22 साल निवासी कलालवाटी थाना राजनगर को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया ।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने नरेन्द्र नाथ पिता गणपत नाथ चौहान निवासी उलपुरा थाना नाथद्वारा द्वारा अवैध रूप से नाबालिक बालक को बंधुआ मजदूर रख बाल मजदूरी करवाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी राजनगर ने इन्दर पिता हेमाराम जाति गमेती उम्र 22 साल निवासी बोरज थाना राजनगर को अवैध रूप से अपने टैम्पों में लगे हुए टैप रिकॉर्ड को राजकीय विधालय भगवान्दा के सामने तीव्र आवाज में बजा स्कूल में बच्चों की पढाई में व्यवथान उत्पन्न कर घ्वनि प्रदूषण फैलाने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज कर किया।
थानाधिकारी केलवा ने लक्ष्मन उर्फ लक्ष्मण पिता भीमा जी जाति गमेती उम्र 32 साल निवासी भील बस्ती पसून्द थाना केलवा को अवैध रूप से कच्ची हथकडी शराब अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी देलवाडा ने मांगीलाल पिता लोगर जी जाति गमेती उम्र 42 साल निवासी सरे पुलिस थाना सुखेर जिला उदयपुर हाल मुझेला पुलिस थाना देलवाडा को अवैध रूप से अपने कब्जे मे दो लीटर देषी कच्ची महुए की शराब रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी रघुवीर पिता भगवतसिंह मकवाना उम्र 33 साल निवासी गोेगुंदा बस स्टैण्ड थाना गोगुंदा जिला उदयपुर हाल अंलकार रेजीडेसी राजनगर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के कैफे पर रात्रि के समय सटर तोडकर नकदी 47000 हजार रूपये चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी श्री विजय सिह पिता मोड सिह निवासी मोयणा गजपुरा थाना केलवाडा ने विरूद्व अज्ञात अभियुक्त द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक कार चला श्री भगवतसिंह की दुर्घटना कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी मुबारिक पिता कमरूदीन जी जाति मुसलमान उम्र 42 वर्ष निवासी धनेरिया थाना रेलमगरा ने विरूद्व शरीफ मोहम्मद व 03 अन्य निवासीयान धनेरियागढ थाना रेलमगरा द्वारा प्रार्थी की दुकान मे घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी श्री आशीष पाण्डे पिता कृष्णदेव पाण्डे जाति ब्राहमण उम्र 35 साल निवासी बरेली थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल कनिष्ठ अभियन्ता देलवाडा, अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड ने विरूद्व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विधुत उपकरण चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी श्री राकेश पिता हरीशंकर जोशी उम्र 30 साल निवासी नेगडिया थाना देलवाडा ने विरूद्व वाहन ट्रक नम्बर जीजे 06 बीटी 1095 का चालक द्वारा वाहन तेजगति व गफलत लापरवाही पर्वक चला एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी श्री कैलाष सिंह पिता केसर सिंह जाति रावत निवासी पीपलीनगर ने विरूद्व वाहन कन्टेनर एनएल 01 के 2150 का चालक द्वारा चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक की स्कुटी चालक श्री खीमसिंह को टक्क्र मार दी जिससे मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना बार पर प्रार्थी श्रीमती यशोदा देवी पुत्र भरदासिंह, जाति रावत, आयु 40 वर्ष, निवासी भरतवा (डूंगरखेड़ा) पुलिस थाना बार ने विरूद्व महेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह, जाति रावत, आयु 32 वर्ष, निवासी जसवंतपुरा (डूंगरखेड़ा), बार द्वारा प्रार्थीया के साथ धोखाधडी कर रूपये पैसे हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी श्री दुर्जनसिंह पिता पूरणसिंह जी जाति रावणा राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी इन्दोखा थाना गच्छीपुरा जिला नागोर राजस्थान हाल निवासी देवपुरा पुलिस थाना केलवा जिला राजसमन्द ने विरूद्व मालीराम प्रबन्धक एस के फाइनेन्स लि जयपुर राहूल कर्मचारी एस के फाइनेन्स लि जयपुर द्वारा बिना बताये जेसीबी का ़त्रण बकाया नही होने पर भी फाईनेन्स कम्पनी द्वारा उठाकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी छोटु सिह पिता शिवराज सिह जाति राजपुत निवासी गांगास त रेलमगरा जिला राजसमन्द हाल जोसीयो की मादडी नाथद्वारा एमआरएस ग्रुप ने विरूद्व अविनाश गुर्जर व अन्य व्यक्ति प्रार्थी के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी जगदीश चंद्र माली पिता मोहन लाल जी माली जाति माली उम्र वयस्क निवासी आंबा की ओल, बिच्छू मंगरी नाथद्वारा तहसील नाथद्वारा ने विरूद्व चेतन माली पिता स्वर्गीय श्री द्वारका दास जी माली जाति माली उम्र वयस्क निवासी आंबा की ओल बिच्छू मंगरी नाथद्वारा तहसील नाथद्वारा वगेरा अन्य द्वारा प्रार्थी के साथ धोखाघटी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थीया श्रीमती परमा पत्नी राजकुमार जाति जाट उम्र 29 साल निवासी गोकुलपुरा थाना उधोगनगर जिला सीकर हाल तीन बत्ती के पास देवगढ ने विरूद्व राजकुमार पिता रणवीर सिंह जाट उम्र 32 साल निवासी गोकुलपुरा थाना उधोगनगर सीकर जिला सीकर द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। धारा 107-151 व 109 सी0आर0पी0सी में गिरफतार व्यक्ति:-
थानाधिकारी देवगढ ने प्रभुलाल पिता श्री मांगीलाल जी गुर्जर उम्र 25 साल निवासी भचेडिया मुडाखेडा थाना देवगढ, राज कुमार पिता रणवीर सिह खीचड निवासी गोकुल पुरा जिला सीकर को शंाती भग के आरोप मंे गिरपतार किया।
जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
उदयपुर, 12 अक्टूबर: स्वतंत्रता सेनानी दम्पति स्व. परशराम त्रिवेदी और उनकी पत्नी स्व. शांता त्रिवेदी की यहां लवकुश इंडोर स्टेडियम के पास स्थित राजस्थान महिला परिषद परिसर में स्थापि...
उदयपुर, 12 अक्टूबर: शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि नगर निगम के 272 भूखंड घोटाले में संलिप्त अफसरों की नींद उड़ी हुई है। कुछ अधिकारियों ने अदालत से जमानत ले ली है लेकिन एसओजी अपना...
विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की राष्ट्रीय कांफ्रेंस 14 व 15 को
उदयपुर, 12 अक्टूबर। झीलों की नगर उदयपुर में आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को होने वाली विभिन्न राज्यों के पर्यटन मं...
- लेखा शिक्षा और अनुसंधान राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ - राज्यपाल बागडे
- राज्यपाल बागडे बोले - पारदर्शिता और नैतिकता से ही सशक्त होगा भारत
- समय की ऑडिट करें, सफलता स्वयं आपका ...
‘’एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’’ , सुरों की मंडली (1000 परिवार वाले सदस्यों ) ने गा कर अमिताभ बच्चन को दी शुभकामनाएँ : मुकेश माधवानी
उदयपुर, 12 अक्टूबर।सुरों की मंडली के संस्था...
17 अक्टूबर को होगा ‘बीसीआई कनेक्ट 2025’, जुटेंगे देशभर के बीसीआई सदस्य और पदाधिकारी
उदयपुर। झीलों का शहर उदयपुर एक बार फिर ऐतिहासिक बिजनेस कॉन्क्लेव का साक्षी बनने जा रहा है। भा...