उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 11 राम सिंह जी की बड़ी निवासी राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग का सदस्य राजीव मेघवाल, आरएसएमएमलि.से रिटायर्ड व कांग्रेसी नेता पिता लक्ष्मी लाल मेघवाल, राजीव मेघवाल की पत्नी अनीता मेघवाल, बहन प्रियंका मेघवाल व नौकर दौलतराम मीणा ने साजिशन भानूप्रतापसिंह धाभाई के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें पेट्रोल पम्प में भागीदार बनाने का लालच दे कर एक करोड़ 13 लाख रूपयें वसूल लिये और न तो पेट्रोल पम्प में भागीदार बनाया और न वापस रकम लौटायी। इस बात को लेकर भानूप्रतापसिंह धाभाई ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ अंबामाता थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।
रिपोर्ट के मुताबिक राजीव मेघवाल व लक्ष्मी लाल मेघवाल ने रिश्तेदार होने का फायदा उठाते हुए इनको अपने विश्वास में लेकर ऋषभ देव स्थित पेट्रोल पंप पर जमीन, क ंस्ट्रक्शन ,डीजल भराव व अन्य कार्यों के तहत एक करोड़ 13 लाख रुपए लगवाए गए और इतनी पूंजी लगवाने के बाद, उनके साथ पूर्ण रूप से धोखाधड़ी करते हुए अपना पैसा वापस मांगने पर मुकर रहे व अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मानसिक प्रताड़ना के साथ मानहानि कर रहे ताकि भानूप्रताप सिंह धाबाई इनसे अपनी पूंजी नहीं मांगे।
राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य राजीव मेघवाल व पिता कांग्रेस नेता लक्ष्मीलाल मेघवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
