दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट का प्रकरण दर्ज 

खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के खेतयाला झुंथरी गांव की सुशीला पत्नी कैलाश डामोर परमार उम्र 22 वर्ष निवासी खेतीयाला पोस्ट झुंथरी हाल निवास पिता नारायण लाल डामोर के घर गांव खांडी ओवरी उपला फ़ला खेरवाड़ा में अपने पति कैलाश परमार पुत्र विश्राम परमार, अविनाश पुत्र विश्राम परमार देवर, दुर्गा देवी पत्नी विश्राम परमार सास निवासी खेतियाला पोस्ट झुंथरी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए, गाली गलौज करने तथा बार-बार मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कराया है। दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कर थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!