उदयपुर, 23 जुलाई : गुलाबबाग रोड स्थित शहर की नामी कैमरा शॉप ‘स्नैप एंड विजन’ में बीती रात बड़ी सेंधमारी की वारदात सामने आई है। चोरों ने पूरी योजना के तहत दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये मूल्य के कैमरे और डिजिटल उपकरण चुरा लिए। इस घटना से आसपास के व्यापारियों में भय का माहौल है।
पुलिस के अनुसार चोरों ने सीधे दुकान में घुसने के बजाय पास की ‘कृष्णा इंजीनियरिंग वर्क्स’ नामक दुकान में पहले सेंध लगाई। इसके बाद उस दुकान की दीवार में छेद करके ‘स्नैप एंड विजन’ तक पहुंचे। चोरों ने बड़ी चालाकी से महंगे कैमरे, लेन्स, ट्राइपॉड्स, कैमरा बैग्स और अन्य कीमती डिजिटल गैजेट्स समेटे और बिना किसी को भनक लगे फरार हो गए।
दुकानदार ने बताया कि चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर चला, जब दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई महत्वपूर्ण ब्रांड्स के कैमरे जैसे कि कैनन, निकॉन, सोनी आदि के प्रीमियम मॉडल्स और संबंधित एक्सेसरीज़ गायब मिले।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फिंगरप्रिंट जांच भी शुरू की गई है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि चोरी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई। चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक लॉक सिस्टम और अलार्म को भी बायपास कर लिया था।
इस वारदात के बाद गुलाबबाग रोड पर मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉजी शॉप संचालकों में दहशत का माहौल है। सभी अपनी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।