फायरिंग कर लूट के प्रयास का आरोपी छुरे के साथ गिरफ्तार, बूंदी और बारां पुलिस को थी तलाश

मंदिरों का चोर और लुटेरा है आरोपी, 44 संगीन मामलों में है दर्ज
जयपुर 1 सितंबर। राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बारां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिस पर हत्या, लूट, नकबजनी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में 44 मुकदमे दर्ज हैं। यह आरोपी मंदिरों में चोरी करने और लूट की वारदात को अंजाम देने में भी शामिल था।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और पुलिस उप-अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह आढ़ा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कवाई थानाधिकारी देवकरण ने अपनी टीम के साथ सिन्धनी रोड से आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा (46) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार छुर्रा भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।
प्रारंभिक पूछताछ में राजू उर्फ राजेन्द्र ने कवाई थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने अपने साथियों, नरेश मीणा, साकिर सूटर और साबूउद्दीन के साथ मिलकर खेमजी तिराहे पर फायरिंग कर लूट का प्रयास किया था।
इसके अलावा आरोपी ने कई मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की। इनमें अटरू के मयथा का भेरूजी मंदिर, छबड़ा के निपानिया डूंगरी का मंदिर, और छीपाबड़ौद के डूंगरी के बालाजी मंदिर व चौथमाता मंदिर शामिल हैं।
44 संगीन मामलों में है दर्ज
पुलिस ने जब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की, जिसमे पाया कि आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र के खिलाफ कोटा रेंज के अलग-अलग थानों में कुल 44 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, नकबजनी, और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा बूंदी जिले के जैतल गांव का रहने वाला है, और फिलहाल बारां के अटरू थाना क्षेत्र के रतनपुरा में रह रहा था। पुलिस की टीम उससे और पूछताछ कर रही है ताकि उसके साथियों और उसके द्वारा अंजाम दी गई अन्य वारदातों का भी पता लगाया जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!