रक्तदान शिविर आयोजित

उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित नेचरल सीमेको कंपनी और सरल ब्लड बैंक के सयुंक्त तत्वावधान में गुड़ली स्थित सीमेको प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि हर वर्ष यहाँ पर रक्तदान शिविर का आयोजन होता है, जिसमें सभी लोग स्वेच्छा से भाग लेते हैं और लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं। कंपनी के निर्देशक दीपक परिहार भी नियमित रूप से रक्तदान करते हैं। इस रक्तदान शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया और इस पहल का उद्देश्य लोगों की जान बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता को पूरा करना है। नेचुरल सिमेको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जियो पॉलिमर सीमेंट बनाती हैं, इस तकनीक में ग्रीन सीमेंट का उपयोग किया जाता हैं जो कि पूरी तरह से तराई मुक्त हैं। ये पदार्थ पूरी तरह से इको फ्रेंडली अर्थात इसका पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!