भाजपा नेता कपिल मिश्रा का राहुल गांधी पर बयान, कहा- सत्तर साल से नकली सरनेम से हिटलरशाही का अंत होने जा रहा है

सुभाष शर्मा
उदयपुर। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त किए जाने पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि समय सत्तर साल से नकली सरनेम से चली आ रही हिटलरशाही का अंत होने जा रहा है। अभी तो संसदीय सदस्यता ही खत्म हुई है। भारत की केवल राजनीति से ही अंत नहीं हो रहा, बल्कि भारत के सामाजिक परिवेश, भारत के इतिहास से और बॉलीवुड से हिटलरशाही का अंत होेने जा रहा है। कपिल मिश्रा सोमवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे और उसके बाद हुई उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पिछले सत्तर साल से एक परिवार की नकली नाम से हिटलरशाही चली आ रही थी, जिसका खात्मा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिटलरशाही केवल राजनीति से ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र से हो रही है। उन्होंने हाल ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, कि उन्होंने कोई गलत नहीं कहा। उन्होंने सच्चाई बयां की थी। उन्होंने कहा कि जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई का वक्त है। केजरीवाल पर नाम लिए बगैर निशाना, कहा जाएंगे जेल
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पहले ही कह दिया था कि आप पार्टी के तीन नेता जेल जाएंगे। दो नेता ऑलरेडी जेल में पहुंच चुके हैं। जबकि तीसरे के रूप में मुखिया का नंबर अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने अरविन्द केजरीवाल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के खुलकर आरोप लगाए थे। जो अब सामने आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा ने देश भर में चर्चित रहे कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए पैसे एकत्रित किए और कन्हैयालाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता तथा कन्हैया के सहयोगी घायल के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की थी।

 उदयपुर के डॉ. सक्का पर बनी लघु फिल्म हिस्ट्री टी.वी. पर 30 को होगी प्रसारित
उदयपुर। हिस्ट्री टी.वी. चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम “ओ.माई. गोड” ये मेरा इण्डिया सीजन 9 में उदयपुर के कई विश्व रिकार्ड बनाने वाले डॉ. इकबाल सक्का की जीवनी पर 18 मिडिया प्रा. लि. कम्पनी के बेनर निर्मित “ओ. माई. गोड” ये मेरा इण्डिया का सीजन 9 का ऐपीसोड 30 मार्च को रात 8 बजे प्रसारित किया जा रहे है। डॉ. सक्का की जीवनी पर बने इस एपिसोड के एंकर अभिनेता कृष्णा हैं। यह जानकारी इन्टरनेशनल हिस्ट्री टी.वी. “ओ.माई.गोड” की डायरेक्टर देवीना बरूआ नेडाँ. इकबाल सक्का को दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!