बिहार के सहकारिता मंत्री पहुंचे उदयपुर

सहकार गैलेरी एवं केन्द्रीय सहकारी बैक प्रधान कार्यालय का अवलोकन
उदयपुर, 13 जुलाई। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत बिहार राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय में सहकार गैलेरी का अवलोकन किया गया।
मंत्री श्री प्रेमकुमार ने सहकार गैलेरी के अन्तर्गत बैंक के स्थापना वर्ष 1956 से लेकर वर्तमान समय तक हुए आयोजनो एवं मुख्य योजनाओं का जिनका प्रदर्शन तस्वीरों, बैंनर, पोस्टर एवं स्टैण्डी के माध्यम से किया गया था का रूचिपूर्वक अवलोकन करते हुये बैक की प्रगति की सराहना की। बैक की प्रबन्ध निदेशक डॉ, मेहजबीन बानो द्वारा बैंक के स्थापना से लेकर वर्तमान में सहकार से समृद्धि के अन्तर्गत किये जा रहे विभिन्न कार्यकलापो से मंत्री को अवगत करवाया गया। सहकार गैलेरी के अवलोकन के पश्चात् केन्द्रीय सहकारी बैक एवं विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबध में संक्षिप्त समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया। इसमें बिहार से सहकारिता विभाग के सयुंक्त निबधंक सहयोग समितियां, समरेश कुमार, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आनन्द कुमार, विनय जैन, निजी सहायक शेखर सुमन एवं सहयोगी अनिल कुमार ने भी भाग लिया।
राजस्थान एवं बिहार के सहकारिता विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारो एवं किसान हित में प्रचलित योजनाओं के संबध में परस्पर वैचारिक आदान-प्रदान किया गया। जिले में बैंक की कार्यप्रणाली सहकारी समितियों की वित्तीय क्षमता एवं बैंक के वित्तीय सूचकों के संबध में बैंक के प्रबन्ध निदेशक डॉ मेहजबीन बानो द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। सहकारिता मंत्री द्वारा बैंक प्रधान कार्यालय परिसर में एक पेड मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत पोधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग खण्ड उदयपुर की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुंजन चौबे, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, उदयपुर भंडार महाप्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार, कौटिल्य भट्ट, विशेष लेखा परीक्षक, अल्का भारद्वाज, सहायक रजिस्ट्रार (लीव रिजर्व), विभाग के विभिन्न निरीक्षक एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!