• कैमिकल फैक्ट्री के मालिक रोहन गवंस ने उपलब्ध कराए थे ड्रग बनाने के घटक, बाड़मेर पुलिस की सूचना पर राजस्थान और महाराष्ट्र में भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
जयपुर 1 नवंबर। बाड़मेर जिला पुलिस ने 22 जुलाई को पुलिस थाना सेड़वा के धोलकिया कारटीया क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध एमडी ड्रग्स फैक्ट्री के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ड्रग्स बनाने के घटक (कैमिकल) उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी रोहन प्रभाकर गवंस (44) निवासी मलाड वेस्ट मुंबई को गिरफ्तार कर लिया है। रोहन गवंस, रायगढ़ (महाराष्ट्र) स्थित रोहन केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है, लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करों को अवैध रूप से रासायनिक घटक जैसे क्लोरोफॉर्म, अमोनिया क्लोराइड, एसिड, टोलविन आदि उपलब्ध करवा रहा था।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई को सेड़वा के धोलकिया क्षेत्र में एक अवैध एमडी फैक्ट्री का खुलासा किया गया था। इस फैक्ट्री से 39 किलो 250 ग्राम एमडी घटक, 290 किलो 840 ग्राम लिक्विड केमिकल्स और 5 किलो 330 ग्राम सफेद पाउडर जब्त किया गया था, जिससे लगभग ₹100 करोड़ का मादक पदार्थ तैयार होने वाला था। मौके से मांगीलाल निवासी धोलकिया कारटीया और बिरजु जयेन्द्र शुक्ला निवासी मुंबई को गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला कि इस फैक्ट्री को घटक मुंबई के रोहन प्रभाकर गवंस उपलब्ध कराता था।
रोहन गवंस की दस्तयाबी के लिए थानाधिकारी चौहटन राजूराम विश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मुंबई भेजा गया। टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर रोहन गवंस को मुंबई, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के चार अन्य मामले दर्ज हैं। रोहन से पुलिस टीम मादक पदार्थ तस्करी के विस्तृत नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और सूचना पर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रोहन गवंस की फैक्ट्री में भी एनसीबी गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस ने बड़ी मात्रा में केमिकल जब्त किया था। साथ ही राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में भी पुलिस और एनसीबी ने संयुक्त कार्रवाई कर एमडी बनाने के उपकरण और केमिकल जब्त किए थे। इस तरह बाड़मेर पुलिस की सर्तकता ने इस अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सेड़वा एमडी फैक्ट्री जब्ती के प्रकरण में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ अन्य महत्वपूर्ण आरोपी अभी भी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में रोहन प्रभाकर गवंस निवासी मलाड वेस्ट मुंबई, मांगीलाल निवासी धोलकिया कारटिया थाना सेडवा, बीरजु जयेन्द्र शुक्ला निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई, मच्छीन्द्र तुकाराम भौसले निवासी रायगढ महाराष्ट्र, सुशांत सन्तोष पाटील निवासी महाड सिटी, जिला रायगढ महाराष्ट्र, गणपत सिंह निवासी सेड़वा और कमलेश उर्फ कार्तिक निवासी धोरीमन्ना बाड़मेर शामिल है। गणपत सिंह और कमलेश दोनों 25-25 हजार के इनामी थे
मामले में एक लाख का इनामी रमेश उर्फ अनिल विश्नोई निवासी धोरीमन्ना, 25 हजार का इनामी कमलेश निवासी बाखासर बाड़मेर, ओमप्रकाश निवासी सांचौर, उत्सव प्रभात खरे निवासी कोसम्बा गुजरात, शिवा उर्फ शिवा सिंह निवासी मयुरबंज ओडिशा और नर्मता निवासी ठाणे महाराष्ट्र को नामजद किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं
