भीण्डर की मांगें मानी, अब जनता सेना का प्रदर्शन स्थगित

उदयपुर। वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर की मांगें जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने मान ली हैं। जिसके बाद जनता सेना ने सोमवार को प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर का कहना है कि रविवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देश के बाद चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकरलाल बामणिया ने उनकी दोनों मांगें मान ली हैं। जिनमें भीण्डर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के रूप में सेवारत डॉ. मुकेश काबरा को हटाकर उनका चार्ज दूसरे डॉक्टर को देने का निर्णय कर लिया गया है। इसके अलावा भीण्डर अस्पताल में नियुक्त सर्जन डॉ. संदीप सिंह की प्रतिनियुक्ति तुरंत प्रभाव से रद्द कर वापस वहीं लगाए जाना शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जनता सेना सुप्रीमो पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने सर्जन डॉ. संदीप सिंह को हटाए जाने का विरोध जताया तथा वहीं, अस्पताल के प्रभारी डॉ. मुकेश काबरा पर आपत्ति जताते हुए किसी अन्य डॉक्टर को प्रभारी बनाए जाने को लेकर 27 मार्च से आंदोलन शुरू किएजाने की घोषणा की थी। इस संबध्ंा में उन्होंने पिछले दिनों जिला कलक्टर से मुलाकात कर सात दिन में मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!