भीलवाड़ा। श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा 28 अगस्त 2025 गुरूवार को कन्या भ्रूण हत्या व गौ हत्या की रोकथाम एवं स्वघ्छ भारत अभियान के लिए जन जन में जनजाग्रती लाने के लिए भीलवाड़ा से श्रीचारभुजा नाथ गढ़बोर तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण लढ़ा ने बताया कि इस वर्ष की यात्रा विशेष रूप से राष्ट्र सेवा को समर्पित हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न आॅपरेशन सिन्दूर जिसने समूचे राष्ट्र का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। इस पावन पदयात्रा के माध्यम से पदयात्री न केवल सामाजिक चेतना का प्रसार करेंगे बल्कि उन वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त करेंगे, जिन्होने सीमाओ पर अपने प्राणों की आहूति देकर देश की रक्षा की। यह यात्रा भारतीय सेना के अदम्य साहस और भारत माता के प्रति हमारे शाश्वत समर्पण की अभिव्यक्ति होगी।
श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के महामंत्री पार्षद विजय कुमार लढ़ा ने बताया की पदयात्री शुभ मुहर्त 28 अगस्त गुरूवार को सायं 4.15 बजे अपने अपने घर से प्रस्थान कर सायं 5.15 बजे पदयात्रा मुख्य समारोह स्थल श्रीपंचमुखी दरबार मन्दिर प्रांगण पंहुचेगी। यहां बैण्ड़ बाजों और ढ़ोल नगाड़ो के साथ लालजी महाराज की श्रृंगारित प्रतिमा को संत श्री हसंराम जी, लक्ष्मण दास जी महाराज पंचमुखी दरबार, बाबुगिरी जी महाराज, और श्यामसुन्दर दास जी महाराज औकारेश्वर द्वारा भव्य रथ में विराजमान किया जाएगा एवं महाआरती का आयोजन होगा।
श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के युवा अध्यक्ष अर्चित तोतला, शिव बाहेती, नितेश भण्डारी, विजित तोतला ने बताया कि पदयात्रा पवित्र ध्वज के साथ श्रीपंचमुखी दरबार से बडे मंदिर, बालाजी मंदिर गुलमण्डी, बालाजी मंदिर बालाजी मार्केट, बालाजी मंदिर हेडपोस्ट आॅफिस, लक्ष्मीनारायण मंदिर, रेल्वे फाटक, गंगापुर चैराहा होते हुए पुर, कारोई, भुणास, लापसिया, कुआरिया, केलवा, पडासली होते हुए जन जन की आस्था के केन्द्र प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्रीचारभुजा गढबोर पंहुचेगी।
भीलवाड़ा : पदयात्रा 28 अगस्त को पवित्र ध्वज के साथ प्रांरभ होगी पदयात्रा
