भीलवाड़ा : विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड हीन परिवारों को मिलेंगे पट्टे

2 अक्टूबर को टाउन हॉल में होगा जिला स्तरीय समारोह

भीलवाड़ा, 1 अक्टूबर। विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु श्रेणी के भूखण्डहीन परिवारों को 2 अक्टूबर 2024 को पट्टे दिये जायेंगे। राज्य स्तर, जिला स्तर और पंचायत समिति स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में चयनित लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये जायेंगे।

जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूखण्ड हीन परिवारों को पट्टे दिये जायेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम 2 अक्टूबर को महाराणा प्रताप सभागार, टाउन हॉल में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा।

कार्यक्रम में माननीय विधायक गण, जनप्रतिनिधिगण सहित आमजन की भागीदारी रहेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय चयनित लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

वृद्धजनों पर पुष्प वर्षा कर मनाया वृद्ध दिवस, जिला कलक्टर ने वृद्धाश्रम जाकर लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

भीलवाड़ा, 01 अक्टूबर। ओम शांति सेवा संस्थान मंगरोप रोड वृद्ध आश्रम पर 85 वर्ष की आयु से अधिक उम्र वाले वृद्धजनों को सम्मानित कर उन पर पुष्प वर्षा कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे जिला कलक्टर नमित मेहता, एडीएम ओमप्रकाश मेहरा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु वंदना से की गई। जगदीश कोगटा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सभी को आश्रम की गतिविधियों की जानकारी दी। संस्थापक सदस्यों ने माला दुपट्टा ओढ़ा के मोमेंटो देकर 85 वर्ष आयु से ऊपर वालों वृद्धजनों को सम्मानित किया।

जिला कलक्टर नमित मेहता एवं एडीएम ओमप्रकाश मेहरा ने वृद्ध आश्रम का अवलोकन कर सभी वृद्ध जनों से आशीर्वाद लिया एवं गुलाब के फूलों द्वारा सभी वृद्धजनों पर पुष्प वर्षा कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को आनंदपूर्वक मनाया गया।

जिला कलक्टर ने सभी को इस दिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिस घर में एक माता-पिता का आशीर्वाद होता है, वह घर सफल होता है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से अवश्य ही शक्ति और सामर्थ्य मिलेगी। उन्होंने संस्थान के सदस्यों से कहा कि आप जो कार्य कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिलेगी और आप सेवा अच्छी तरह से कर पाएंगे। आपको जो संसाधन चाहिए, वे आपको मिलेंगे, चाहे वे समाज से हों या सरकार से। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ सहयोग करने की कोशिश करेंगे। आपका कार्य बहुत अच्छा है, और इससे बेहतर कोई कार्य नहीं हो सकता। आपकी मंशा सेवा को आगे बढ़ाने की है, और हम आपके साथ हैं।

कार्यक्रम में ललित बाबेल विनोद गोखरू डॉ सुबोध जैन, संजय बूलिया आदि उपस्थित जनों के अलावा संस्थापक सदस्य की पूरी टीम जिसमें सत्यनारायण मूंदड़ा, सुभाष चौधरी, राजकुमार बूलिया, नवीन काकानी, राजकुमार जैन, शांतिलाल बाबेल, नरेश सोमानी, राधेश्याम सोमानी, कृष्ण गोपाल लड्ढा, राकेश काबरा, आयुष झामड, सुरेंद्र सांखला, मुकेश  चोपड़ा, दिनेश अजमेरा, पंकज कुमार सूर्या एवं अनिल बोरदिया आदि संस्थापक सदस्य व करण सिंह रांका, सज्जन सिंह मुणोत्त, श्रीमती पदमा देवी चौधरी, माणकचंद खमेसरा, देव प्रकाश उपाध्याय, गोवर्धन लाल सुल्तानिया, भेरुलाल शर्मा, रतनलाल चतुर, सुंदरलाल जैन, मदन लाल अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह बूलिया, श्रीमती चाँद देवी बावेल, मिट्ठू लाल सोनी श्रीमती कृष्णा बाहेती आदि उपस्थित थे।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2024ः
जिला कलक्टर मेहता ने निकाली ऑनलाईन लॉटरी
भीलवाड़ा जिले से चुने गए 146 हवाई और 730 रेल यात्री

भीलवाड़ा, 1 अक्टूबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के चरणबद्ध क्रियान्वयन के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 हेतु तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाईन लॉटरी मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में निकाली गई।

इस अवसर पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक भोजराज अग्रवाल द्वारा लॉटरी प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा तीर्थ यात्रियों का चयन करने के लिये ऑनलाइन लॉटरी निकाली। अग्रवाल ने बताया कि देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के तहत भीलवाड़ा जिले से हवाई यात्रा के लिये 146 और रेल यात्रा के लिये 730 यात्रियों का चयन किया गया है। इस अवसर पर एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान भाटी, संयुक्त निदेशक डीओआईटी पवन नानकानी, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य मौजूद रहे।

राइजिंग राजस्थान 2024ः  होटल, मोटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 30 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान 2024 के संबंध में नगर विकास न्यास के सहयोग से होटल, मोटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट आदि एसोसिएशन संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 9-11 दिसंबर 2024 में  राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य में देश-विदेशों के निवेशकों से एमओयू किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित किए जाएंगे।

भीलवाड़ा जिले में होटल ग्लोरिया इन में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निवेशकों के साथ एमओयू किए जाएंगे। इकाइयों को प्राथमिकता आधार पर हैंडहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा।

बजट घोषणा 2024 में नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति, एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति, टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में रीप्स 2024 योजना को मंजूरी मिल गई है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र को काफी छूट प्रदान की गई है।

अब रीप्स में होटल में निवेश सीमा 20 करोड़ रुपये से घटाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है, जिससे इन्हें भी अब रीप्स योजना का लाभ मिल सकेगा। भीलवाड़ा जिले में टैक्सटाइल पार्क और नए औद्योगिक क्षेत्र धुवाला (माण्डल), महुआ कला (भीलवाड़ा), खाखलां (सहाडा) और किडीमांल (करेडा) में स्थापित किए जाने की कार्यवाही रीको लिमिटेड द्वारा प्रक्रियाधीन है।

विभाग द्वारा अभी तक 66 एमओयू साइन किए गए हैं, जिसमें लगभग 1340.15 करोड़ का निवेश और 4126 रोजगार मिलने की संभावना है। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/निवेशकों को निर्देश दिए कि पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले नए निवेशकों के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें और कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

राजनिवेश पोर्टल पर सरकार से अपनी अपेक्षाओं को लिखने हेतु भी कालम उपलब्ध कराया गया है, जहां एमओयू करने वाले उद्यमी अपनी समस्याएं और अपेक्षाओं से सरकार को अवगत करा सकते हैं।

बैठक में सचिव यूआईटी ललित गोयल, रीको एजीएम पी आर मीना, यू आई टी ओएसडी चिमनलाल मीना, संगम से दिलीप जैन, एस बी एम एन एसोसिएशन से संकल्प भंडारी सहित होटल , रिसोर्ट , रेस्टोरेंट एसोसिएशन एवं उद्यमी के पदाधिकारियों सहित लगभग 50 लोगो ने भाग लिया।

बाल वाहिनी वाहनों की सुरक्षा में लापरवाही, 35 वाहनों के पंजीयन पत्र निलंबित

भीलवाड़ा, 30 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में परिवहन विभाग ने बाल वाहिनी वाहनों की सुरक्षा के लिए सघन जांच अभियान चलाया। इसमें 69 वाहनों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन 35 वाहन अभी भी नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि इन वाहनों में फिटनेस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाई गई। इन 35 वाहनों के पंजीयन पत्र 6 महीने के लिए निलंबित कर दिए हैं।

स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र भेजकर कार्रवाई करने और वाहन का उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। यह कार्रवाई छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। विभाग ने अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षित वाहनों में ही भेजें। स्कूल प्रबंधन को भी वाहनों की जांच करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

इस अभियान में परिवहन विभाग की टीम ने वाहन पोर्टल से डेटा का विश्लेषण किया और वाहनों की जांच की। इस दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। विभाग ने आगे भी ऐसे अभियान चलाने की योजना बनाई है ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!