भारत विकास परिषद ने की खाली पड़े भूखंडों के कचरे की शिकायत की अपील

उदयपुर, 3 जून। भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत ने आमजन से अपील की है कि वे शहर में जहां कहीं खाली भूखंड में कचरा पड़ा देखें, तुरंत निगम या जन प्रतिनिधियों को सूचित करें। आने वाले पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को हमारी ओर से यही तोहफा काफी होगा। प्रांतीय महासचिव प्रशांत व्यास ने बताया कि शहर के कई हिस्सों की तरह सेक्टर 14 आई ब्लॉक में खाली पड़े भूखंडों से कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है लेकिन खाड़ी पड़े भूखंड एवं कई स्थानों पर खाली पड़े क्वार्टर्स असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुके हैं। यदि सही मायने में विश्व पर्यावरण दिवस मनाना है तो हमें शहर में खाली पड़े भूखंडों एवं खाली मकानों से कचरा एवं गंदगी हटाने का अभियान चलाना होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!