डीपीएस कक्षा दसवीं व बारहवीं परीक्षा में जिले में दिया सर्वश्रेष्ठ परिणाम

उदयपुर। डीपीएस उदयपुर के प्राचार्य संजय नरवरिया ने कहा कि डी.पी.एस. उदयपुर ने हाल ही में घोषित सी.बी.एस.ई. परीक्षा परिणामांे में कक्षा 10वीं व 12वीं के जिलें में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया जिसमें विद्यालय की जा़हरा अत्तारी ने 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान तथा पूरे राजस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 12वीं की अवनी दुग्गर ने 99 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉप किया तथा उदयपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य ने बताया कि शाला का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 103 विद्यार्थी को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 306 विद्यार्थियों को विशेष योग्यता तथा 65 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि ये सभी छात्र प्राइमरी कक्षा से ही डी.पी.एस. में अध्ययनरत है तथा इन सभी विद्यार्थियंों ने नियमित शाला में आते हुए प्रतिदिन शिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यास किया तथा उनकी शाला में उपस्थिति भी 95 प्रतिशत से अधिक रही इस तरह पूर्ण वर्ष लगातार प्रयास करते हुए उन्होंने सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन किया तथा यह विशिष्ट सफलता प्राप्त की है।
प्राचार्य ने कहा कि यह सभी अभिभावकों का विद्यालय पर सम्पूर्ण विश्वास, अध्यापकों का उचित मार्गदर्शन व बच्चों की नियमित प्रेक्टिस का ही परिणाम ही इस विशिष्ट सफलता को दिला पाया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में डी.पी.एस. ने 10 बार अलग अलग वर्षों में राज्य एवं संभाग स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है एवं साथ साथ प्रोफेशनल परीक्षाओं जैसे आईआईटी,स्लेट,क्लेट,आईलेट में भी राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने शाला के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू किये गये दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजस्थान के बच्चों के लिए शिक्षा में श्रेष्ठ योगदान दे रहा है एवं देश में नेतृत्व के लिए एक नई पीढी को तैयार कर रहा है एवं शीघ्र ही विद्यालय इन बच्चों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगा।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि हर वर्ष सफलता प्राप्त करने के बाद डी.पी.एस. एवं सक्सेस एक दूसरे के पर्यायवाची बन गये है जिससे हर बच्चा जो जीवन में सफल होना चाहता है वो डी.पी.एस. में पढना चाहता है। अन्त में सभी बच्चों के माता-पिता ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया कि शाला के शिक्षकों ने शुरू से हर बच्चें का विशेष ध्यान रखा एवं हर दिन उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य संजय नरवरिया, उपप्राचार्य राजेश धायभाईएवं हेड मिस्ट्रेस वरूश्री बनर्जी तथा शिक्षक कोर्डीनेटर भी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!