(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, कस्बे के मध्य स्थित न्याबत परिसर के सरकारी क्वार्टर में आवास रत आजाद भील पुत्र मगनलाल निवासी खांडी ओवरी बिचला फला जो वर्तमान में उपखंड कार्यालय नयागांव में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है। वे लंबे समय से न्याबत परिसर के सरकारी क्वार्टर में परिवार सहित रह रहे हैं। रविवार को करीब 9:30 बजे कुछ देर के लिए अपने गांव खांडी ओवरी गए उसके बाद लगभग 10:00 बजे कालबेलिया समाज के बडला निवासी दो नाबालिग लड़के क्वार्टर के पिछले हिस्से में बनी खिड़की को लोहे के सरिए से तोड़कर अंदर घुसे। आगे दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर वह अंदर प्रवेश नहीं कर सके। कुछ ही देर में आजाद पुनः अपने क्वार्टर पहुंचे तब उन्हें इस बात की भनक लगी और आसपास के पड़ोसियों को इकट्ठा कर पुलिस थाना फोन किया। मौके पर सहायक उप निरीक्षक राकेश मेहता के मय जाब्ता पहुंचने पर लड़कों ने अंदर से खिड़की को बंद कर दिया। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि काफी समझाइश एवं मशक्कत के बाद दोनों लड़कों को पुलिस द्वारा डिटेन किया जाकर आजाद द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें सोमवार को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
दिनदहाड़े खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास : दो नाबालिग डिटेन
