अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन मामले में वांछित चल रहा आरेापी गिरफ्तार

थाना बेकरिया। गत जनवरी को मुकेश कुमार थानाधिकारी थाना बेकरिया मय टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक बे्रजा कार नं आर जे 06 सी ई 3184 को चेकिंग हेतु रूकवाने पर उक्त कार चालक नाकाबन्दी तोडकर कार को तेजगति से ले गया व पुलिस द्वारा पीछा करने पर कार को क्यारी में सुनसान जगह पर कार चालक कार को छोडकर चला गया। जिसपरकार को चेक किया गया तो उक्त कार में  तीन प्लास्टिक के कट्टो में  कुल 69 किलोगा्रम अवैध डोडा चुरा पाया गया। उक्त डोडा चुरा को मय कार के जब्त किया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या17/2022 धारा 08/15 एन डी पी एस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व वृताधिकारी कोटडा के निर्देशन में मुकेश कुमार थानाधिकारी, बेकरिया मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग सेप्रकरण में अभियुक्त राजु उर्फ राजाराम सियोल पिता फूसाराम निवासी सियोल नगर, चाडी थाना भोजासर जिला जोधपुर को बाद पुछताछ गिरफतार किया गया व न्यायालय में  पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त कर प्रकरण मेंअग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः मुकेश कुमार थानाधिकारी, बेकरिया, राजेन्द्रसिंह हैड कानि.3303, रामकृष्ण कानि.2162, मांगीलाल कानि.3303।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!