udr Police Raid
उदयपुर, 27 जुलाई : उदयपुर रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के निर्देश एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में उदयपुर पुलिस ने शनिवार अलसुबह पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इसमें चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त और वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत जिले भर में एक साथ 110 से अधिक टीमों का गठन कर 530 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने 877 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान कुल 367 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 66 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी, 3 जघन्य अपराधों में वांछित, 1 आरोपी धारा 299 जाफो में, 13 सामान्य प्रकरणों में वांछित और 270 आरोपी बीएनएसएस की धाराओं में पाबंद किए गए।
इसके अतिरिक्त, आबकारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य अधिनियमों में 6 प्रकरण दर्ज कर 5 अपराधियों को पकड़ा गया। साथ ही 35 हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग और पूछताछ भी की गई।
एसपी गोयल ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह व्यापक अभियान एरिया डोमिनेंस और अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।