उदयपुर राउण्ड टेबल 253 की वार्षिक बैठक आयोजित
उदयपुर। उदयपुर राउंड टेबल 253 की 9वीं वार्षिक बैठक आज सारासिरोहम रिसॉर्ट और स्पा में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति चेयरमैन के रूप में अनीश चौधरी, सचिव पार्थ कर्णावट चुनें गये।
अनीश चौधरी ने बताया कि इस अवसर गठित किये गये हेड बोर्ड में निवर्तमान अध्यक्ष मनन नाहर उपाध्यक्ष कुणाल बागरेचा,कोषाध्यक्ष अर्पित लोढ़ा को शामिल किया गया। बैठक में जयपुर से आये एरिया चेयरमैन हिमांशु मेंदीरत्ता, एरिया चेयरमैन वरुण मुर्डिया, एरिया सचिव दीपेश कोठारी, एरिया सलाहकार दीपक भंसाली, एरिया सलाहकार ऋषभ वर्डिया एंव 253 टैबल के अन्य सदस्य मौजूद थे।
अनीश चौधरी चेयरमैन व पार्थ कर्णावट सचिव बनें
