पिंकसिटी के साथ साथ हो लेकसिटी में भी फ़िल्म सिटी : मुकेश माधवानी

-मुख्यमंत्री से उदयपुर में भी फिल्म सिटी की स्थापना की अपील, जयपुर भूमि आवंटन के लिए आभार व्यक्त

उदयपुर। राजस्थानी फिल्म संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी  ( राजस्थान लाईनप्रोडूसर ) ने  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर जयपुर में फिल्म सिटी के लिए भूमि आवंटन के फैसले पर आभार व्यक्त किया है। पत्र में उन्होंने जयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए लिखा है कि राजस्थान के फिल्म उद्योग और पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुकेश माधवानी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वे उदयपुर में भी फिल्म सिटी की स्थापना की घोषणा करें। उन्होंने उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहरों और सांस्कृतिक समृद्धि का उल्लेख करते हुए इसे फिल्म निर्माताओं के लिए एक आकर्षक स्थल बताया। उनके अनुसार, उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना से न केवल स्थानीय फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मुकेश माधवानी ने इस बात पर जोर दिया कि उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना से राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी और पर्यटन को भी व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा।

मुकेश माधवानी ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह मुंबई, पुणे, नोएडा, और लखनऊ में फिल्म सिटी की स्थापना ने वहां की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, राजस्थान में भी जयपुर और उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना राज्य को और अधिक सशक्त बनाएगी।

मुकेश माधवानी ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना का प्रस्ताव शीघ्र ही साकार होगा, जिससे उदयपुर फिल्म निर्माण का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!