अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट उदयपुर द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

विश्व दृष्टि दिवस पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत 400 महिलाओं के नेत्रों की हुई जांच
उदयपुर। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट, उदयपुर ने नारी सशक्तिकरण के तहत साधना ग्रुप (सेवा मंदिर संस्थान) की महिलाओं की आंखों की जांच के लिए उदयपुर और राजसमंद शहर के विभिन्न स्थानों बेड़वास, देलवाड़ा, केलवाड़ा और सिशवी पर नेत्र जांच शिविर आयोजित किया।
इस शिविर में कुल 400 महिलाओं की आंखों की जांच की गई  और 57 महिलाओं को मुफ्त चश्मे दिए गए, ताकि उनकी दृष्टि को सुधारने में मदद मिल सके यह शिविर महिलाओं के नेत्र  स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और उनकी आंखों की देखभाल के लिए एक सशक्त पहल के रूप में आयोजित किया गया था।
इस शिविर में अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट की नेत्र विशेषज्ञ टीम ने भाग लिया, शिविर का समन्वय अभय रैना और प्रशांत आमेटा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्थान प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी चूंडावत (एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी) ने कहा कि अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट ने यह पहल महिलाओं को अपनी आंखों की सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू की है। अनेक बार महिलाएं घर और परिवार की देखभाल करते हुए अपनी आंखों की सेहत को नजरअंदाज कर देती हैं। इस शिविर के माध्यम से अलख नयन मंदिर आई इंस्टीट्यूट महिलाओं को अपनी आंखों की सेहत के प्रति जागरूक करना और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना और उन्हें यह बताना  हैं कि नियमित आंखों की जांच कितनी महत्वपूर्ण है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!