3 वर्ष से बंद पेंशन को पुनः प्रारंभ कर निधि आपके निकट कैंप में विधवा को पीपीओ की प्रति प्रदान की।

राजेश वर्मा
उदयपुर, 27 मार्च।  उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के चित्रकूट नगर स्थित सभागार में आयोजित निधि आप के निकट शिविर में जनसुनवाई के दौरान 3 वर्ष से अधिक समय से बंद पड़ी पेंशन का पुनः पीपीओ जारी कर विधवा श्रीमती रामी देवी एवं उनकी दो नाबालिग बेटियों को पेंशन एवम एरियर राशि जारी कर पीपीओ प्रति प्रदान की गई। यह जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी श्री इंदर सिंह पवार ने बताया कि शिविर में कुल 25 से अधिक सदस्य, पेंशनर एवं नियोक्ता प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिन्होंने संयुक्त घोषणा पत्र, जन्मतिथि का भविष्य निधि खातों में संशोधन, पेंशन के जीवन प्रमाण पत्र अपडेशन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। शिविर में निजी सचिव एवम सहायक नोडल अधिकारी श्री जी एल नागदा ने विशेष रुप से ऑनलाइन मोबाइल ऐप द्वारा जीवन प्रमाण अपडेट करने की प्रक्रिया को पेंशनरो को समझाया गया। इस अवसर पर सदस्यों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में नियुक्तियों से भी दूरभाष पर वार्ता कर उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया गया। शिविर के दौरान उच्च पेंशन योजना से संबंधित सदस्यों की आधार लिंक संबंधी समस्या का समुचित समाधान किया गया। नियोक्ता प्रतिनिधि के रूप में राजस्थान वैराइटीज, जानवी मिनरल्स एवम इंदिरा आईवीएफ संस्थान से जुड़े प्रतिनिधियों को तकनीकी जानकारी दी गई। शिविर में 6 पेंशनरों को नवीन जारी पीपीओ कॉपी प्रदान की गई था। शिविर कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 10 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। शेष 6 शिकायतों के ऊपर त्वरित कार्रवाई हेतु दर्ज की गई। इस अवसर पर उदयपुर मार्बल प्रोसेसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश खमेसरा ने विभाग की इस पहल स्वागत किया। शिविर के अंत में मार्बल प्रोसेसर एसोसिएशन के महासचिव श्री कपिल सुराणा ने विभाग के अधिकारियों तथा शिविर में उपस्थित सदस्यों, नियोक्ता प्रतिनिधयों एवम पेंशनरों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!