भीलवाडा, 19 अप्रैल। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाना है।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार किसानों एवं ग्रामीण आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिये प्रशासन गाँवों के संग अभियान-2023″ 24 अप्रैल से प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत जिले की तहसीलवार ग्राम पंचायतों के शिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
प्रशासन गांवो के संग अभियान का प्रथम सप्ताह शिविर कार्यक्रम
आसींद तहसील
आसींद तहसील की ग्राम पंचायत नेगडिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को रघुनाथपुरा, 28 व 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत तिलोली में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर लगाया जाएगा।
बदनोर तहसील
बदनोर तहसील की गिरधरपुरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 27 व 28 अप्रैल को ग्राम पंचायत मोठी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर लगाया जाएगा।
बनेड़ा तहसील
बनेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत बनेड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को रायला, 28 व 29 अप्रैल को ग्राम पंचायत राक्षी में प्रषासन गांवों के संग अभियान का शिविर लगाया जाएगा।
भीलवाड़ा तहसील
भीलवाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत आरजिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को आटूण, 28 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोचरिया में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर लगाया जाएगा।
बिजौलिया तहसील
बिजौलिया तहसील की ग्राम पंचायत मकरेडी में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को नयानगर में शिविर लगाया जाएगा।
हमीरगढ़ तहसील
हमीरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत गुवारडी में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 28 व 29 अप्रैल को स्वरूपगंज में शिविर लगाया जाएगा।
हुरड़ा तहसील
हुरड़ा तहसील की ग्राम पंचायत गागेड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को रूपाहेली, 28 अप्रैल को ग्राम पंचायत कंवलियास में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शिविर लगाया जाएगा।
जहाजपुर तहसील
जहाजपुर तहसील की ग्राम पंचायत टीटोडा जागीर, बांकरा में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 27 व 28 अप्रैल को धुवाला, गांगीथला में शिविर लगाया जाएगा।
करेड़ा तहसील
करेड़ा तहसील की ग्राम पंचायत कबराडिया में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को चांदरास में शिविर लगाया जाएगा।
कोटड़ी तहसील
कोटड़ी तहसील की ग्राम पंचायत छापडेल, आसोप में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 27 व 28 अप्रैल को आमा, गेन्दलिया में शिविर लगाया जाएगा।
माण्डल तहसील
माण्डल तहसील की ग्राम पंचायत केरिया में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। इसी प्रकार 26 व 27 अप्रैल को भावलास व 28 अप्रैल को धुवाला ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जाएगा।
माण्डलगढ़ तहसील
माण्डलगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत राजगढ़ में 24 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। तथा 25 अप्रैल को सरथला व राजगढ़ ग्राम पंचायत में इसी प्रकार 26 अप्रैल को जस्सूजी का खेड़ा व सरथला में व 27 अप्रैल को धामनिया व जस्सूजी का खेड़ा में शिविर लगाया जाएगा। 28 अप्रैल को थलकलां व धामनिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। 29 अप्रैल को थलकलां में शिविर आयोजित होगा।
फूलियाकलां तहसील
फूलियाकलां तहसील की ग्राम पंचायत बांसेडा में 26 व 27 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा।
रायपुर तहसील
रायपुर तहसील की ग्राम पंचायत बागोलिया में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। 27 व 28 अप्रैल को सगरेव ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जाऐगा।
सहाड़ा तहसील
सहाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत भरक में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। 26 व 27 अप्रैल को सरगांव ग्राम पंचायत व 28 अप्रैल को सुरावास में शिविर लगाया जाऐगा।
शाहपुरा तहसील
शाहपुरा तहसील की ग्राम पंचायत लसाड़िया में 24 व 25 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा। 28 अप्रैल को बच्छखेड़ा ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जाऐगा।
