प्रशासन ने भूमाफियाओं से मिलीभगत कर 300 बीघा सरकारी जमीन किया अतिक्रमण-विधायक गणेश घोघरा

– मांडवा-खापरड़ा में 100बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण काटे प्लॉट
-: विधायक ने गेपसागर झील के जल आवक मार्ग हुए अतिक्रमण पर भी उठाया मुद्दा 

जुगल कलाल 

डूंगरपुर, 15 जुलाई(ब्यूरो)। कांग्रेस के विधायक गणेश घोगरा ने सोमवार को विधानसभा सत्र में शहर के गेपसागर झील के जल आवक मार्ग पर अतिक्रमण, मांडवा खापरड़ा, भंडारिया में भूमाफियाओं की ओर से सरकारी जमीन पर कब्जे का मुद्दा उठाया। विधायक गणेश घोगरा ने सबसे पहले शहर के मध्य में स्थित गेपसागर झील के प्रमुख छह जल आवक मार्ग पर अतिक्रमण की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद अतिक्रमण को हटाने का कोई कार्य नही किया है। इसके कारण कई सालो ंसे झील में पानी की आवक नही हो रही है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि जल आवक मार्ग पर भूमाफिया ने अतिक्रमण कर रखा है। इस पर कोई ध्यान नही दे रहा है। झील लगातार सूखकर पोखर में तब्दील हो रही है।

बरसों से जमे आदिवासीय किया बेदखल –विधानसभा सत्र में विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि शहर के पास धनमाता की पहाडी के पीछे अतिक्रमण कर सारी खनन किया गया। इससे आसपास की सारी पहाडी को काट दिया गया। यहां पर 300 बीघा जमीन पर भूमाफिया ने अतिक्रमण कर कब्जा कर दिया है। यहां पर बरसो से जमे आदिवासी परिवारों की जमीन को हडप लिया गया है। सेफिया स्कूल के पास में 300 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के बाद प्रशासन की मिलीभगत से आदिवासी को वहां से हटाया जा रहा है। आदिवासी पर झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। आदिवासी के द्वारा शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है।

भंडारिया में भूपरिवर्तन लगे रोक –विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि भूमाफिया की ओर से मांडवा-खापरड़ा में 100 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर प्लॉट काट दिए गए है। इस जमीन की जानकारी राजस्व विभाग को होने के बावजूद कोई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नही की जा रही है।विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि भंडारिया में स्थित खातेदारी जमीन जिसका खसरा नंबर का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कुल रकबा 5 हैक्टयर जमीन पर भू परिवर्तन का आवेदन कर रखा है। इस जमीन पर बरसो से आदिवासी लोग घर बनाकर रह रहे है। ऐसे में भंडारिया गांव में सभी भूपरिवर्तन पर रोक लगाते हुए आदिवासी की जमीन पर भूमाफिया के कब्जे को रोकने की मांग की गई।

 विधायक गणेश घोघरा से पंजाब केसरी ने बात की तो विधायक ने कहा कि, प्रशासन खुद भू माफिया से मिलकर अतिक्रमण करवा रहा है। बरसों से बसे गरीब आदिवासियो को प्रशासन बिनानाम चारागाह भूमि बताकर उन्हे डरा धमका रहा हैं। जबकि भूमाफियो को उसी जमीन पर कब्जा करवा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!