रिको एरिया में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

घटना मे प्रयुक्त वाहन स्काॅर्पियो बरामद
उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) द्वारा फायरिंग की घटना के खुलासे हेतु विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में व अषोक जोषी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर एवं थानाधिकारी थाना प्रतापनगर उदय सिह चुण्डावत पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर एक अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11.06.2024 को प्रार्थी बंशीलाल माली पुत्र
मांगीलाल जाति माली उम्र 60 साल पेशा मजदूरी निवासी सी-171 संजय कॉलोनी वार्ड न. 39 पुलिस थाना सुभाषनगर भीलवाडा (राज.) ने रिपोर्ट पेश  की, कि मे पन्नालाल जाट, देवीलाल गाडरी व भंवरलाल विश्नोई रिको फोर्थ फेज माधव चैराहा चाय की होटल के सामने प्याउ मे बैठे थे की शिव सुटींग फेक्ट्री की तरफ से एक स्काॅर्पियो गाडी जिसके अन्तिम नम्बर 8000 लिखे हो स्काॅर्पियो चालक द्वारा हमारे उपर दो राउण्ड फायर कर जानलेवा हमला किया गया। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 405/2024 धारा 307 भा.द.स. व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण घटना मे प्रयुक्त वाहन व मुल्जिमान की तलाश हेतू टीमो का गठन कर निर्देश दिये।
गठित पुलिस टीम : साबिर मोहम्मद सउनि थाना प्रतापनगर, 2. आशीष मिश्रा सउनि साईबर सैल भीलवाडा, सुनिल कुमार हैड कानि. नम्बर 509 थाना प्रतापनगर, करणसिंह हैड कानि.1111 जिला स्पेशल टीम भीलवाडा, धीरज शर्मा कानि 220 जिला स्पेशल टीम भीलवाडा
विशेष भूमिका : प्रताप विश्नोई कानि.682 जिला स्पेशल टीम भीलवाडा, सुनिल कुमार कानि.नम्बर 523 थाना प्रतापनगर, रामनिवास कानि.नम्बर 564 थाना प्रतापनगर, रमेश कुमार कानि.नम्बर 1517 थाना प्रतापनगर, जितेन्द्र कानि. 1505 थाना पुर, दीपक जागीड कानि. 858 साइबर सैल भीलवाडा, चन्द्रपाल सिंह कानि. 278 साइबर सैल भीलवाडा, किशोर कानि. 1957 साइबर सैल भीलवाडा, पिन्टू कुमार कानि. 494 साइबर सैल भीलवाडा
टीम द्वारा प्रयास:  प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो ं की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु वृत्त शहर के पुलिस थानों, डीएसटी एवं साईबर सैल की संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा तकनीकि एवं पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर अनुसंधान प्रारम्भ किया। आरोपियो ं की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर मामूर कर मुखबिर सुचना के आधार पर करीब 50-60 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर उनका गहनता से विष्लेषण किया एवं घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1.रामेश्वर लाल भील २। गोरीशकर गुर्जर की पहचान की गई जिनमे से रामेश्वर लाल भील को गिरफ्तार किया व घटना मे प्रयुक्त वाहन स्काॅर्पियो कार त्श्र 06 न्। 8000 को जब्त किया।
बापर्दा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः 1. रामेश्वर लाल भील पुत्र स्व. चाँदू भील जाति भील उम्र 31 साल पेशा मजदुरी निवासी मौहल्ला कलुन्दिया पुलिस थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा (राज.)

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!