उदयपुर। जिले के घासा थानान्तर्गत गत 3 नवम्बर 21 को प्रार्थी देवी लाल पिता लालु राम निवासी नोलिया का नोहरा, घासा ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे घर से दिनंाक 06.10.2021 को मेरा टैªक्टर फार्म टेक को कोई अज्ञात आदमी चुराकर ले गये। इतने दिनो से मै अपने स्तर पर रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर की तलाश कर रहा था जो आज दिनंाक 03.11.21 तक नही मिला। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 120/21 धारा 379 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्माके निर्देशानुसार मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्रीमती कैलाश कंवर राठौड वृत्ताधिकारी वृत्त मावली के सुपरविजन में फैली राम थानाधिकारी, घासामय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त सुरेश उर्फ राजु पिता रामचन्द निवासी मीणो का कन्थारिया,शम्भुपुरा जिला चितौडगढ को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
ट्रैक्टर चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
