नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 6 माह बाद गिरफ्तार

उदयपुर, 5 मार्च : जिले की ओगणा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 6 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रामावतार मीणा व उनकी टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग के आधार पर बुधवार को भूपेंद्र पुत्र देवीलाल निवासी उपरेटा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

अवैध गांजा जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर, 5 मार्च : जिले के घासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम द्वारा 4 मार्च को नारायण लाल पुत्र डालू निवासी तालाब का कुआ भानसोल थाना घासा के कब्जे से 6 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा जब्त कर अभियुक्त को एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!