उदयपुर, संवाद सूत्र। भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर कस्बे में 50 साल के एक अधेड़ व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। उसके गंभीर रूप से झुलसने के चलते उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पतालत में भर्ती कराया गया है। बयानों की स्थिति नहीं हो पाने के चलते अभी तक यह पता नहीं चला कि उसने यह कदम क्यों उठाय, हालांकि पुलिस को पता चला है कि घटना के कुछ समय पहले उसका परिवार में झगड़ा हुआ था। पुलिस मान रही है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार जहाजपुर कस्बे में पचास साल के कैलाश चंद्र नामक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। घटना में वह सत्तर फीसदी से अधिक झुलस गया। पिता की चीख—पुकार सुनकर उसके बेटे धनराज एवं अन्य ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की और उसे तत्काल जहाजपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना की सूचना बुधवार सुबह पुलिस को लगी तो वह भीलवाड़ा के अस्पताल पहुंची। जहाजपुर थानाधिकारी दुली चंद का कहना है कि गंभीर रूप से झुलसा कैलाश फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए उसके आत्मदाह के प्रयास किए जाने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया। हालांकि यह पता लगा है कि घटना से कुछ समय पहले उसकी अपने बेटे और परिजनों से कहासुनी हुई थी। जिस पर उसने कुएं पर लगे पंप से डीजल निकाला और खुद पर डालकर आग लगा ली थी। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
भीलवाड़ा में अधेड़ ने खुद को लगाई आग – घटना से पहले बेटे से हुआ था झगड़ा
