सेक्टर-4 में महावीर स्वामी के जयकारों के साथ निकला भव्य वरघोड़ा

उदयपुर, 14 सितम्बर। श्री जेन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जिनालय समिति हिरणमगरी सेक्टर-4 के तत्वाावधान में शनिवार को आचार्य यशप्रेम सूरिश्वर जी एवं मुनिराज सुपार्श्वयश जी म.सा. की निश्रा में भव्य वरघोड़ा निकाला गया।
समिति के अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि आचार्य प्रवर की निश्रा में प्रातः 9.15 शुभ मुहूर्त में गाजे-बाजे बैंड चतुर्विध संघ के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे इन्द्र ध्वजा लिए वाहक, अश्व, ऊंटगाड़ी चल रही थी, इनके पीछे बैंड सुमधुर स्वरलहरिया बिखेरता चल रहा था। बैंड के पीछे आचार्य यशप्रेम सूरिश्वर जी एवं मुनिराज सुपार्श्वयश जी म.सा. के साथ समिति सदस्यों के साथ चांदी का रथ चल रहा था जिसमें भगवान की प्रतिमा को विराजित किया गया और रथ को श्रावक अपने हाथों से खींच रहे थे। श्रावक चंवर ढुला रहे थे। इनके पीछे महिला मंडल की बहनें कलश लिए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। पूरे मार्ग में श्रावक-श्राविकाएं भगवान महावीर स्वामी की जय-जयकार के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न मार्गों हंसा पैलेस मैन रोड़, नारायण सेवा संस्थान रोड़, शंखेश्वर धाम, सेक्टर-4 चौराहा, महेश सेवा समिति, जैन स्थानक होते हुए मंदिर जी पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने चावल के गहुलिये बनाकर स्वागत-बहुमान किया। वहीं कई संस्थाओं ने स्वागत द्वार भी लगाए। शोभायात्रा के पश्चात स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में महामंत्री अशोक नागौरी, ईश्वरलाल मेहता, दिनेश कोठारी, अनिल भंडारी, गौतम गांधी, महेन्द्र मेहता, सुरेश बाबेल का विशेष सहयोग रहा, वहीं शान्तिनाथ युवा मंडल ने सारी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!