• मालाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई: अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 6 हथियार और 68 जिंदा व 52 खाली कारतूस सहित बारूद बरामद
जयपुर 7 दिसंबर। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में अलवर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। मालाखेड़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा है, जो किसान बनकर खेतों की रखवाली करने की आड़ में अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है।
एसपी चौधरी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालाखेड़ा के गांव नांगल टोडियार में एक व्यक्ति खेतों की रखवाली का काम करता है, लेकिन उसका असली काम हरियाणा से हथियार लाकर राजस्थान में सप्लाई करना है। आरोपी की पहचान जाहीद खान (35) पुत्र बशीर खान निवासी फिरोजपुर झिरका हरियाणा के रूप में हुई है। वह नांगल टोडियार में चरण सिंह उर्फ चरनी के बोरिंग पर बनी एक कोठरी में रह रहा था, जिसे उसने अपना ठिकाना बना रखा था।
कांस्टेबल राजेश की सूचना पर बिछाया जाल
इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेश को सूचना मिली थी कि जाहीद के पास हथियारों की बड़ी खेप मौजूद है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ और सहायक पुलिस अधीक्षक शिवानी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने तुरंत एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से खेत पर बनी कोठरी को चारों तरफ से घेर लिया और आरोपी को दबोच लिया।
मिनी फैक्ट्री जैसा सामान
पुलिस ने जब कोठरी की तलाशी ली, तो वहां का नजारा किसी छोटी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जैसा था। पुलिस ने मौके से 03 बंदूकें (12 बोर) और 03 देशी कट्टे (315 बोर), 68 जिंदा कारतूस, 52 खाली कारतूस, 12 पैकेट छर्रे, 04 प्लास्टिक की थैली बारूद और खाली कारतूस भरने का सामान लोहे और लकड़ी की गुल्लियां, हथौड़ा, पेचकस और रेती बरामद की।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मालाखेड़ा में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने ये हथियार किन-किन लोगों को बेचे हैं और उसका नेटवर्क कितना बड़ा है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने किया। विशेष रूप से कांस्टेबल राजेश की आसूचना संकलन की उच्च अधिकारियों ने सराहना की है।
